वास्तु टिप्स (Vastu Tips)
वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम के साथ-साथ स्टडी टेबल को भी सही दिशा में रखना आवश्यक है। स्टडी टेबल को सही दिशा में रखने से एकाग्रता बढ़ती है। इसके साथ ही पढ़ाई में भी मन लगता है। यह भी पढ़ेः घर का मुख्य दरवाजा बनवाते समय न करें ये गलतियां, तरक्की में आ सकती हैं बाधाएं स्टडी टेबल वास्तु टिप्स (Study Table Vastu Tips Direction)
1. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर स्टडी टेबल लकड़ी की है तो उसे पूर्व दिशा में रखना चाहिए। लेकिन अगर स्टडी टेबल धातु की है तो उसे पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में पानी उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे को किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता है। 3. वास्तु के अनुसार स्टडी रूम में अच्छी तस्वीरें लगानी चाहिए। स्टडी रूम में बच्चों की पढ़ाई से रिलेटेड चार्ट्स, पॉजिटिव थॉट्स, सफल लोगों की तस्वीरें, उगते हुए सूरज की तस्वीर, दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर, पेड़-पौधे या चहचहाते पक्षियों की तस्वीर लगा सकते हैं।
4. वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में टेबल पर मां सरस्वती की तस्वीर जरूर होनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से याद की हुई बातें जल्दी बिसरती (विस्मृत नहीं होतीं) नहीं हैं।
5. वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में स्टडी टेबल की दिशा ऐसी हो कि पढ़ाई करते वक्त बच्चे का मुंह हमेशा पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर हो। यदि यह संभव नहीं है तो पूर्व की जगह उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भी बैठ सकते हैं। इसके अलावा आप उत्तर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके भी पढ़ाई कर सकते हैं।
6. वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में शांति देने वाले पौधे जैसे शांत तितली का पौधा, चीनी सदाबहार, स्पाइडर प्लांट, गोल्डन पोथोस इन पौधें को लगाने से पढ़ाई में मन लगता है।
यह भी पढ़ेः अगर आप भी चाहते हैं फ्लैट में मंदिर रखना तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स