गणेश जी या सरस्वती जी की मूर्ति (Statue of Lord Ganesha or Saraswati)
गणेश जी को सिद्धि विनायक कहा जाता है। मन्यता है गणेश भगवान लोगों के सभी कार्यों को शीघ्र सफल बनाते हैं। यह किसी भी शुभ कार्य में आ रही बाधा को नष्ट करते हैं। इनके साथ ही सरस्वती जी को ज्ञान की देवी माना जाता है। इस लिए इनकी छोटी मूर्ति या फोटो अपनी डेस्क पर रखना बहुत शुभ माना जाता है।
बांस का पौधा (Bamboo Plant)
अगर आप अपने दफ्तर की डेस्क पर बांस का पौधा रखते हैं तो यह सौभाग्य और विकास का प्रतीक माना जाता है। यह तरक्की और शांति लाने में आपकी मदद करता है। इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।
लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)
लाफिंग बुद्धा को खुशी और समृद्धि लाने का काम करता है। इसको अपनी ऑफिस डेस्क पर रखना चाहिए। यह तरक्की का प्रतीक माना जाता है। इसे डेस्क के उत्तर-पूर्व कोने में रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और कार्यक्षेत्र में सुख-शांति बनी रहती है।
रखें कछुआ (Tortoise)
आप अपने दफ्तर के डेस्क पर कछुआ रख सकते हैं। क्योंकि कछुआ धन को इकट्ठा करने में मदद करने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसलिए जो लोग अपने काम में महिर बनना या तरक्की पाना चाहते हैं वह अपने डेस्क पर कछुआ जरूर रखें।
प्रेरणादायक तस्वीरें (inspirational photos)
आप अपने दफ्तर में प्रेरणादायक तस्वरीरें भी लगा सकते हैं, जो आपको अपने काम के प्रति निष्ठावान और निरंतर प्रयासरत रखने में मददगार साबित हो सकती हैं। आपको अपने लक्ष्य के प्रति हर दिन प्रेरित करेंगी। इन सुझावों को अपनाकर आप अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव महसूस कर सकते हैं और तेजी से तरक्की की ओर बढ़ सकते हैं। डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका
www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।