बाइक से भागने की फिराक में था आरोपी विक्रम
आर्मी इंटेलिजेंस के पास सूचना थी कि एक व्यक्ति खुद को फौजी बताता है और कैंटीन का कार्ड बनवाने और सेना में भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता है। इसके कई मामलों की शिकायत के बाद आर्मी इंटेलिजेंस इसके पीछे लगी हुई थी। एसटीएफ को भी सूचना कर दी गई थी। इसी बीच खबर मिली कि यह आगरा में कैंटीन के आसपास है। इसी दौरान आर्मी इंटेलिजेंस और एसटीएफ ने जाल बिछा लिया और जैसे ही ये युवक बाइक से निकला तो इसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इसके पास से सेना का एक फर्जी आईडी कार्ड मिला है। कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। इससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मिल्ट्री इंटेलीजेंस के पास इनपुट्स थे और इन्हीं इनपुट्स के आधार पर इस व्यक्ति को ट्रेस किया जा रहा था। पकड़े जाने पर इसने अपने दो नाम बताए हैं। इसका एक नाम विक्रम है और दूसरा नाम आदित्य है। पुलिस अब उन लोगों से भी बातचीत कर रही है जिनके साथ ठगी हुई थी ऐसे लोगों से भी शिकायत मांगी जा रही है आप पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि इसने कितने लोगों को ठगा है।