scriptसैनिक स्कूल में छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार, यूपी के अभिभावक की चिट्ठी से खलबली | Patrika News
लखनऊ

सैनिक स्कूल में छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार, यूपी के अभिभावक की चिट्ठी से खलबली

molestation in sainik school:सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। यूपी के एक अभिभावक की डीएम को चिट्ठी के बाद मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डीएम वंदना ने संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल को जांच अधिकारी बनाया है।

लखनऊSep 26, 2024 / 11:01 am

Naveen Bhatt

A case of molestation of girl students has come to light in Sainik School

सैनिक स्कूल में छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है

molestation in sainik school:उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में देश भर से बच्चे पढ़ाई को आते हैं। इसे देश के टॉप सैनिक स्कूलों में जाना जाता है। यहां छात्र-छात्राओं (कैडेट) के साथ यौन दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के कानुपर निवासी एक व्यक्ति ने इस संबंध में एक शिकायती पत्र डीएम नैनीताल को भेजा है। इसमें उन्होंने बताया है कि घोड़ाखाल स्कूल का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नाबालिग कैडेटों-छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करता है। उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श करता है। डीएम ने तत्काल संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच अधिकारी की ओर से घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य को 26 सितंबर को सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखने को कहा है।

अन्य कर्मचारी पर भी छेड़छाड़ का आरोप

 सैनिक स्कूल के एक अन्य कर्मचारी पर भी छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोप है। इस मामले में जांच के लिए स्वयं स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। कानूनगो, दो पटवारी की मौजूदगी वाली एक टीम इस मामले में गठित की गई है। टीम गुरुवार यानी आज जांच के लिए स्कूल जाएगी। उसके बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- latest alert:अगले तीन घंटे इन छह जिलों में भारी बारिश, बज्रपात का भी खतरा

दो माह पुराना है आरोप

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर छेड़छाड़ के आरोप का मामला दो माह पुराना है। पूर्व में इस मामले में पुलिस और अन्य जांचें पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि किसी आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले में शिकायत की थी। 

Hindi News / Lucknow / सैनिक स्कूल में छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार, यूपी के अभिभावक की चिट्ठी से खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो