डरी हुई हैं मुस्लिम महिलाएं
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पुलिस के पास मतदाता पहचान पत्र जांच करने के अधिकार नहीं हो। मुस्लिम वोटर पुलिस द्वारा नकाब हटाने को लेकर काफी भयभीत हैं। सपा का कहना है कि इससे मुस्लिम महिलाएं अपने मत अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाती और वह इसको लेकर डरी हुई हैं। उपचुनाव से पहले सियासी घमासान तेज
सपा की इस मांग के बाद से सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा की मांग रही है कि बुर्का पहनने वाली महिला वोटरों की सही जांच होनी चाहिए। 2019 के लोकसभा चुनावों में भी दिल्ली भाजपा की यूनिट ने चुनाव आयोग से ऐसी ही मांग की थी। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। अब ऐसे में सबकी निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी है कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या फैसला लेता है।
इन सीटों पर होना है चुनाव
आपको बता दें कि कल यानी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, फूलपुर, कटेहरी, मझवा, खैर, सीसामऊ, करहल विधानसभा सीट शामिल हैं। 23 नवंबर को इस उपचुनाव का फैसला होगा।