कचहरी परिसर में तीन युवक संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब एक बजे की है। रविंद्र दुबे ने बताया कि वह एक मामले में कैंपियरगंज के विपक्षी पक्ष का केस लड़ रहे हैं। इसी विवाद के चलते तीन युवक उन पर हमला करने की मंशा से कचहरी परिसर पहुंचे थे। इनमें से एक युवक कंबल ओढ़कर कचहरी में अंदर बैठा था, जबकि दो अन्य उनके चेंबर के बाहर काफी देर तक घूमते रहे।
अधिवक्ताओं ने घेर कर पकड़ा, पीटने के बाद पुलिस को सौंपा
काफी देर तक इन्हें संदेहास्पद स्थिति में देख अधिवक्ता रविन्द्र ने इन्हें आवाज दी ,उनकी आवाज सुनते ही अन्य वकील भी मौके पर पहुंच गए। वकीलों के एकजुट होते ही तीनों संदिग्ध भागने लगे। हालांकि, वकीलों ने दो युवकों को दौड़ाकर दबोच लिया। तीसरा युवक, जिसके पास कथित तौर पर पिस्टल थी, भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।पकड़े गए युवकों की अधिवक्ताओं ने पहले जमकर पिटाई की और फिर उन्हें कैंट थाने की पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया।