scriptसिविल कोर्ट के अधिवक्ता पर हमले की कोशिश विफल, दो आरोपियों को अधिवक्ताओं ने दबोचा | Patrika News
गोरखपुर

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पर हमले की कोशिश विफल, दो आरोपियों को अधिवक्ताओं ने दबोचा

गोरखपुर के सिविल कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया तब एक अधिवक्ता पर हमले की नियत से आए दो युवकों को दबोच लिया गया। इस दौरान तीसरा आरोपी फरार हो गया।

गोरखपुरNov 20, 2024 / 06:46 pm

anoop shukla

बुधवार को सिविल कोर्ट में पांडेयहाता निवासी अधिवक्ता रविंद्र दुबे पर हमला करने तीन आरोपी आए थे। इस दौरान तीन संदिग्ध युवकों में से दो को वकीलों ने पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए दोनों युवकों की अधिवक्ताओं ने खूब पिटाई की उसके बाद कैंट पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम उजाड़ दिया घर, बेगम को स्मार्ट फोन देना पड़ गया महंगा…चार बच्चों संग हुई फरार

कचहरी परिसर में तीन युवक संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे

जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब एक बजे की है। रविंद्र दुबे ने बताया कि वह एक मामले में कैंपियरगंज के विपक्षी पक्ष का केस लड़ रहे हैं। इसी विवाद के चलते तीन युवक उन पर हमला करने की मंशा से कचहरी परिसर पहुंचे थे। इनमें से एक युवक कंबल ओढ़कर कचहरी में अंदर बैठा था, जबकि दो अन्य उनके चेंबर के बाहर काफी देर तक घूमते रहे।
यह भी पढ़ें

चार दिसंबर को शादी… दुल्हन गहने, नगदी लेकर प्रेमी संग फरार, प्रेमी दे रहा है दूल्हे को धमकी

अधिवक्ताओं ने घेर कर पकड़ा, पीटने के बाद पुलिस को सौंपा

काफी देर तक इन्हें संदेहास्पद स्थिति में देख अधिवक्ता रविन्द्र ने इन्हें आवाज दी ,उनकी आवाज सुनते ही अन्य वकील भी मौके पर पहुंच गए। वकीलों के एकजुट होते ही तीनों संदिग्ध भागने लगे। हालांकि, वकीलों ने दो युवकों को दौड़ाकर दबोच लिया। तीसरा युवक, जिसके पास कथित तौर पर पिस्टल थी, भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।पकड़े गए युवकों की अधिवक्ताओं ने पहले जमकर पिटाई की और फिर उन्हें कैंट थाने की पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया।

Hindi News / Gorakhpur / सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पर हमले की कोशिश विफल, दो आरोपियों को अधिवक्ताओं ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो