scriptनोएडा में साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़, चीनी नागरिक समेत 5 गिरफ्तार | Noida Police has arrested 5 people including a Chinese national Allegation of fraud of 21 mobile phones and crores of rupees | Patrika News
यूपी न्यूज

नोएडा में साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़, चीनी नागरिक समेत 5 गिरफ्तार

Cyber Crime: नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने आरोपियों से 21 मोबाइल, 223 सिम, दो लैपटॉप, 7 आधार कार्ड, 4 पैनकार्ड, 9 डेबिट कार्ड, 2 पासबुक, 5 चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट सहित अन्य सामान बरामद किए हैं।

नोएडाMay 29, 2024 / 07:35 pm

Anand Shukla

Noida Police has arrested 5 people including a Chinese national Allegation of fraud of 21 mobile phones and crores of rupees
Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है, जो कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। इसमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के पांच लोग अभी तक पकड़े गए हैं। इनके तार चीन समेत कई अन्य देशों से भी जुड़े हुए हैं।
नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने आरोपियों से 21 मोबाइल, 223 सिम, दो लैपटॉप, 7 आधार कार्ड, 4 पैनकार्ड, 9 डेबिट कार्ड, 2 पासबुक, 5 चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। इसके अलावा विदेशी मुद्रा के कुल 15 नोट, 23,110 रुपए भारतीय मुद्रा सहित चाइनीज पासपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

देवरिया में अमित शाह बोले- हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने के लिए तैयार विपक्षी दल

दो आरोपी गैंग के लिए प्रोवाइड करता था सिम कार्ड

पुलिस ने बताया है कि दो आरोपी गैंग के लिए सिम कार्ड प्रोवाइड करने का काम करते थे। अन्य दो आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके बैंक अकाउंट को किराए पर लेते थे और उसमें फ्रॉड किए हुए रुपए ट्रांसफर करते थे। गैंग नॉर्मल अकाउंट को किराए पर लेने के लिए 3,000 और कॉरपोरेट अकाउंट के लिए 20,000 रुपए देता था।
गैंग भोले- भाले लोगों से बात करके उनको टेलीग्राम, वॉट्सएप के जरिए झांसे में लेते थे और ठगी का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक गैंग में शामिल तेनजिन कलसंग, कृष्ण मुरारी, त्सेरिंग धोन्दुप, शोभित तिवारी और चीनी नागरिक जू जुनकाई को गिरफ्तार किया गया है। चीनी नागरिक ट्रेवल वीजा पर चीन, दुबई और अन्य देशों में घूमता रहता था। पुलिस उसकी भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।

Hindi News / UP News / नोएडा में साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़, चीनी नागरिक समेत 5 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो