scriptमुख्तार अंसारी ने बांदा जेल में 3 साल ऐस से गुजारे, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा | Mukhtar Ansari: Strict action against officials who gave special facilities to Mukhtar Ansari in jail, many suspended | Patrika News
लखनऊ

मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल में 3 साल ऐस से गुजारे, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को विशेष सुविधाएं देने के मामले में प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। मुख्तार अंसारी, जो 2021 में पंजाब की रोपड़ जेल से लाया गया था, ने जेल में तीन साल बिताए। जांच में पता चला कि उसे मनचाहा भोजन, फोन का इस्तेमाल और मिलने वालों की सुविधा दी जा रही थी। इस खुलासे के बाद कई जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर और बंदी रक्षक शामिल हैं।

लखनऊSep 16, 2024 / 09:35 am

Ritesh Singh

Mukhtar Ansari Special Facilities

Mukhtar Ansari Special Facilities

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी जिसे 7 अप्रैल 2021 को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल लाया गया था, ने खुद को बीमार दिखाते हुए व्हीलचेयर में जेल में एंट्री की थी। बांदा जेल में अंसारी ने लगभग तीन साल बिताए, इस दौरान उसे जेल के नियमों के खिलाफ कई विशेष सुविधाएं दी गईं थी।
यह भी पढ़ें

Lucknow Section 163: लखनऊ में 13 नवंबर तक धारा 163 लागू, जानें इसके पीछे की वजह 

बांदा मंडल कारागार में मुख्तार को अलग बैरक में रखा गया था, जहां उसे मनचाहा भोजन, फोन का इस्तेमाल और मिलने-जुलने की सुविधाएं मिलती रही। शासन द्वारा की गई जांच के बाद पता चला कि जेल के वरिष्ठ अधीक्षक, जेलर और अन्य अधिकारियों ने मुख्तार अंसारी को इन विशेष सुविधाओं का लाभ दिया था।
यह भी पढ़ें

UP Vigilance Action: यूपी में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 36 भ्रष्ट अधिकारी गिरफ्तार, डीजी विजिलेंस ने दिए सख्त निर्देश

Mukhtar Ansari Special Facilities
जून 2022 में डीएम और एसपी द्वारा जेल का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें यह मामला उजागर हुआ। इसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह और चार बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक अविनाश गौतम और जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया था।

कार्रवाई की मुख्य वजह

मुख्तार अंसारी की जेल में हनक और उसके बाहरी संपर्कों की वजह से उसे विशेष सुविधाएं मिलती रही। शासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद, जेल के अधिकारियों ने उसे इन सुविधाओं का लाभ दिया था। मुख्तार को न सिर्फ मनचाहा भोजन मिलता था, बल्कि उसके गुर्गों का आना-जाना भी होता रहा और मोबाइल फोन से बातचीत करने की सुविधा भी थी।
Mukhtar Ansari Special Facilities
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में विशेष सुविधाएं देने के मामले में कई अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया। इनमें शामिल हैं:

1.वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा – इन्हें निलंबित किया गया क्योंकि मुख्तार को मनचाहा भोजन और बाहरी लोगों से मिलने की सुविधा दी जा रही थी।
2.वरिष्ठ जेल अधीक्षक अविनाश गौतम – उन्हें भी मुख्तार को विशेष सुविधाएं देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
3.डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह – औचक निरीक्षण के दौरान मुख्तार को विशेष सुविधाएं देने में संलिप्त पाए गए, जिसके बाद इन्हें भी निलंबित किया गया था।
4.चार बंदी रक्षक – ये चार बंदी रक्षक भी मुख्तार को सुविधाएं देने में शामिल थे, और इन्हें भी निलंबित किया गया था।
इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर शासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश दिया था।

Hindi News / Lucknow / मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल में 3 साल ऐस से गुजारे, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो