scriptJobs News:टाटा समूह देगा चार हजार युवतियों को नौकरी, जानें योग्यता | Patrika News
यूपी न्यूज

Jobs News:टाटा समूह देगा चार हजार युवतियों को नौकरी, जानें योग्यता

Jobs News:टाटा समूह उत्तराखंड में हाईस्कूल, इंटर मीडिएट और आईटीआई कर चुकी चार हजार युवतियों को अप्रेंटिस कराएगा। इसके बदले छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बाद में टाटा ग्रुप में ही नौकरी के भी अवसर भी दिए जाएंगे।

लखनऊAug 27, 2024 / 11:09 am

Naveen Bhatt

Jobs News:टाटा ग्रुप के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय की ओर से उत्तराखंड सरकार को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि टाटा ग्रुप ने उत्तराखंड की चार हजार छात्राओं को एप्रेंटिस कराने की योजना पर सहमति जताई है। इसके तहत हाई स्कूल, इंटर और आईटीआई पासआउट छात्राओं का चयन किया जाएगा। राज्य सरकार छात्राओं के चयन में टाटा ग्रुप को सहायता प्रदान करेगी। जिन छात्राओं को टाटा ग्रुप ने एप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा उन्हें एप्रेंटिसशिप के बदले प्रतिमाह 12 हजार से 13 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। एप्रेंटिस के बाद इन छात्राओं को रोजगार भी टाटा समूह मुहैया कराएगा।

टाटा समूह में एप्रेंटिस के लिए योग्यता

एमपीएस के लिए अहर्ता 10वीं उत्तीर्ण या 12वीं रखी गई है। एनएटीएस के लिए कक्षा 10, कक्षा 12 व आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है। नियुक्ति के लिए युवाओं को नॉलेज टेस्ट, और साइको डाइग्नोस्टिक टेस्ट से गुजरना होगा। चयन के बाद इन युवाओं को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। वेतन के साथ ही रहने, खाने एवं आने जाने की सुविधा भी टाटा समूह देगा।

Hindi News/ UP News / Jobs News:टाटा समूह देगा चार हजार युवतियों को नौकरी, जानें योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो