scriptJhansi News: 30 हजार किसानों की सम्मान निधि रोकी गई, जानिए वजह और क्या करें | 30000 farmers Samman Nidhi withheld in Jhansi Know the reason and what to do | Patrika News
झांसी

Jhansi News: 30 हजार किसानों की सम्मान निधि रोकी गई, जानिए वजह और क्या करें

Jhansi News: झांसी के 30 हजार किसानों के लिए बुरी खबर है। सरकार ने इन किसानों की सम्मान निधि रोक दी है। इन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी, भूलेख अंकन और आधार सीडिंग नहीं कराया है। अगर आप भी इन किसानों में से एक हैं और आपकी सम्मान निधि रुक गई है, तो चिंता न करें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपना खाता कैसे अपडेट कर सकते हैं और सम्मान निधि कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

झांसीJul 21, 2024 / 09:36 am

Ramnaresh Yadav

30000 farmers Samman Nidhi withheld in Jhansi Know the reason and what to do, Jhansi News: 30 हजार किसानों की सम्मान निधि रोकी गई, जानिए वजह और क्या करें

30 हजार किसानों की सम्मान निधि पर रोक: ई-केवाईसी, भूलेख अंकन और आधार सीडिंग न कराने पर नहीं आई किश्त

Jhansi News: जनपद के 30 हजार किसानों के लिए चिंता की बात है क्योंकि उनकी सम्मान निधि पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने ढाई लाख किसानों के खातों में किस्त का पैसा भेज दिया है, लेकिन इन 30 हजार किसानों को पैसा नहीं मिला है। इसका कारण यह है कि इन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी, भूलेख अंकन और आधार सीडिंग नहीं कराया है। कृषि विभाग इन किसानों की तलाश में जुट गया है।

किसान सम्मान निधि योजना:

  • मोदी सरकार ने 2019 में किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।
  • इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं, जो 2-2 हजार रुपए की 3 किश्तों में मिलते हैं।
  • शुरुआत में, योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग में उपलब्ध प्रपत्रों को भरना था।
  • बाद में, ऑनलाइन प्रक्रिया को अपडेट किया गया और ई-केवाइसी, भूलेख अंकन और आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया।

30 हजार किसानों का पैसा अटका:

  • 2.58 लाख किसानों के खातों में सम्मान निधि की किस्त भेज दी गई है।
  • लेकिन, 30 हजार किसानों ने अपना खाता अपडेट नहीं कराया है, जिसके कारण उनकी किस्त रोक दी गई है।
  • इन किसानों को बैंक खाता अपडेट नहीं करने पर कृषि विभाग नोटिस जारी करेगा।
  • सम्मान निधि पूरी तरह से बंद भी की जा सकती है।

1500 किसानों का मामला:

  • 3500 से अधिक किसान आयकर दाता होने के बावजूद सम्मान निधि ले रहे थे।
  • जांच में मामला सामने आने पर इनकी सम्मान निधि रोक दी गई और वसूली के निर्देश दिए गए।
  • इनमें से 1500 किसानों ने कर्ज लेने के लिए रिटर्न दाखिल किया था, जिन्हें सम्मान निधि दी जा सकती थी।
  • लेकिन, शासन द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिसके कारण इन किसानों की सम्मान निधि बंद है।

क्या करें किसान:

एमपी सिंह, उप-निदेशक कृषि ने बताया है कि जिन किसानों की सम्मान निधि रुक गई है, वे अपना खाता अपडेट करा सकते हैं। गांवों में किसान रजिस्ट्री के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। किसान ग्राम पंचायत में संपर्क कर अपना खाता अपडेट करा सकते हैं।

Hindi News / Jhansi / Jhansi News: 30 हजार किसानों की सम्मान निधि रोकी गई, जानिए वजह और क्या करें

ट्रेंडिंग वीडियो