scriptमौसम की मार: दिल्ली से प्रयागराज पहुंचकर वापिस लौटा विमान, यात्री हुए हैरान | Impact of weather on airlines: Plane returned from Delhi after reaching Prayagraj, passengers were surprised | Patrika News
यूपी न्यूज

मौसम की मार: दिल्ली से प्रयागराज पहुंचकर वापिस लौटा विमान, यात्री हुए हैरान

Impact of weather on airlines:
मंगलवार को दिनभर चली भारी बारिश की वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमान संचालन खासा प्रभावित रहा। दिनभर में सिर्फ इंडिगो की मुंबई उड़ान का ही आवागमन हो पाया था। शेष अन्य सात विमान निरस्त करने पड़े। इस बीच दिल्ली से उड़़ान भरकर एक विमान प्रयागराज तो आ गया, लेकिन खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट का चक्कर लगाकर वापिस लौट गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों ने खूब शोर मचाया।

प्रयागराजSep 18, 2024 / 07:17 am

Krishna Rai

impact of weather on airlines
Impact of weather on airlines: मंगलवार को प्रयागराज में हुई भारी बारिश ने हवाई सेवा को भी काफी प्रभावित किया। विमानन कंपनी इंडिगो की मुंबई उड़ान का आगमन दोपहर दो बजे की जगह 2:20 पर हुआ। बाद में यह विमान दोपहर 2:30 बजे की जगह 3:10 बजे मुंबई के लिए उड़ा। इससे 344 यात्रियों का आवागमन हुआ। भुवनेश्वर विमान भी खराब मौसम के कारण बीच रास्ते से ही वापस हो गया। मंगलवार को इंडिगो की रायपुर, भुवनेश्वर, दिल्ली और लखनऊ की उड़ान निरस्त कर दी गई थी। इसके अलावा एलाइंस एयर की बिलासपुर और दिल्ली उड़ान भी निरस्त रही।
Impact of weather on airlines: इसी तरह अकासा एयर की भी मुंबई उड़ान का आवागमन नहीं हो सका। उधर निरस्त होने वाली फ्लाइटों के यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ही जानकारी हुई। इससे यात्रियों की विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी बहस हुई। प्रतिनिधियों ने खराब मौसम का हवाला देते हुए यात्रियों को शांत किसी तरह से शांत कराया।

Hindi News/ UP News / मौसम की मार: दिल्ली से प्रयागराज पहुंचकर वापिस लौटा विमान, यात्री हुए हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो