scriptMathura News : बीएसए कॉलेज में खेला जा रहा था नकल का खेल, वीडियो वायरल से खुला राज | game of copying was being played in BSA college Mathura video viral | Patrika News
यूपी न्यूज

Mathura News : बीएसए कॉलेज में खेला जा रहा था नकल का खेल, वीडियो वायरल से खुला राज

मथुरा शहर के विख्यात बीएसए कॉलेज में इन दिनों धड़ल्ले से नकल चल रहा है। एलएलबी और बीएड की परीक्षाओं में रूपये देकर नकल कराया जा रहा है। पूरा कॉपी 5000 रूपये में लिखी जा रही है।

Oct 03, 2022 / 06:25 pm

Anand Shukla

photo1664798458.jpeg
मथुरा शहर के प्रख्यात कॉलेज कहे जाने वाले बीएसए कॉलेज में इन दिनों एलएलबी और बीएड के एग्जाम चल रहे हैं। कॉलेज की तरफ से पेपर लीक का गंदा खेल खेला जा रहा है। यहां एक दिन पहले ही बच्चों को पेपर की ओएमआर की शीट भेजी जाती है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में छात्र कबूलते हुए नजर आ रहे हैं की ओएमआर शीट 500 रुपये में मिल रही और पूरा पेपर 5 हज़ार में मिल रहा है। वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। कॉलेज प्राचार्य इस मामले पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाइवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर से बाइक बनी आग का गोला, बाइक सवार की झुलसने से हुई मौत

5 हज़ार रुपये में पूरे पेपर को कराया जा रहा है
दरअसल आगरा यूनिवर्सिटी की एलएलबी और बीएड की परीक्षाएं शुरू हुईं। 15 सितंबर से एलएलबी की परीक्षाएं और 23 सितंबर से बीएड की परीक्षाएं शुरू की गईं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बड़े दावे किए गए लेकिन मथुरा की नामी कॉलेज बीएसए में हर दिन पेपर लीक होता रहा।
यहां हर दिन के हिसाब से छात्रों से पैसे लिए जाते और 1 दिन पहले ही पेपर की ओएमआर शीट भेज दी जाती। पैसे दो और नकल करो का यह खेल तब उजागर हुआ जब बीएसए कॉलेज में एग्जाम देने आए छात्र आपस में पेपर लीक की बात कर रहे थे। यह छात्र गोवर्धन के रहने वाले हैं और बीएसए कॉलेज में इनका सेंटर हुआ था। वायरल वीडियो में इन छात्रों की अगर बात आप सुनेंगे तो आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। छात्रों का कहना है की 5 हज़ार रुपये में पूरा पेपर आपको कॉलेज से चलकर मिल जाएगा। आप मनमाफिक नंबर ला सकते हैं। यहां नियम और कानून को परे हटा कर छात्रों के भविष्य से किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है वह आप इसका अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Kumar Kanhiya Singh : कुमार कन्हैया सिंह को बचपन में मिला साधु से अभिनेता बनने का आशीर्वाद, भारतीय सेना पर आधारित “गोल्ड स्टार” पुस्तक लिखी

संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए कॉलेज के प्राचार्य
बीएसए कॉलेज के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। बावजूद उसके यहां धड़ल्ले से छात्र-छात्राएं बैठकर नकल करते दिखाई देंगे। यहां एक सीट पर कई कई छात्र बैठकर नकल करते हुए नजर आ जाएंगे और इन सबको सुविधा मुहैया कराने के लिए पैसे लिए जाते हैं। बीएसए कॉलेज में खुलेआम नकल चल रही है। कई बड़े नाम इस नकल को कराने में सामने आ रहे हैं। बीएसए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा से कॉलेज में कराई जा रही नकल के बारे में बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया।

Hindi News / UP News / Mathura News : बीएसए कॉलेज में खेला जा रहा था नकल का खेल, वीडियो वायरल से खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो