scriptमाफिया अशरफ के साले सद्दाम की लग्जरी गाड़ी डीएम ने की कुर्क, जाने क्या होगी कार्रवाई | Patrika News
यूपी न्यूज

माफिया अशरफ के साले सद्दाम की लग्जरी गाड़ी डीएम ने की कुर्क, जाने क्या होगी कार्रवाई

प्रयागराज के माफिया अशरफ के साले सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार यूपी 70 डीएस 8205 को डीएम ने कुर्क कर दिया है। 11 लाख 50 हजार की लग्जरी गाड़ी के लिए एसडीएम को प्रशासक नियुक्त किया है।

बरेलीOct 08, 2024 / 12:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रयागराज के माफिया अशरफ के साले सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार यूपी 70 डीएस 8205 को डीएम ने कुर्क कर दिया है। 11 लाख 50 हजार की लग्जरी गाड़ी के लिए एसडीएम को प्रशासक नियुक्त किया है। इसके साथ ही अब गैंगस्टर एक्ट में माफियाओं की प्रॉपर्टी कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
11 लाख 50 हजार की गाड़ी, 11 लाख 27 हजार निकला लोन

डीएम ने आरटीओ कार्यालय से फॉर्च्यूनर कार की रिपोर्ट तलब की। पता लगा कि गाड़ी महिंद्रा फाइनेंस से फाइनेंस है। गाड़ी पर महिंद्रा फाइनेंस का 11 लाख 27 हजार 860 रुपये बकाया है। जबकि आरटीओ ने गाड़ी का मूल्यांकन कर उसकी वर्तमान कीमत 11 लाख 50 हजार तय की थी। डीएम ने गैंगस्टर एक्ट में गाड़ी कुर्क कर एसडीएम को उसका रखरखाव करने के निर्देश दिए हैं।
एडीजी के आदेश पर प्रयागराज से गाड़ी लाई थी पुलिस

एडीजी रमित शर्मा के निर्देश पर बरेली पुलिस प्रयागराज पहुंची। 25 जुलाई को सद्दाम की गाड़ी को गैंगस्टर एक्ट में जब्त कर बरेली लाई थी। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने गैंगस्टर एक्ट में गाड़ी की जब्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी। एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने 7 सितंबर को गाड़ी को कुर्क कर दिया।
मार्च 2023 में दर्ज हुआ था मुकदमा, बदायूं जेल में है सद्दाम

7 मार्च 2023 को बिथरी चैनपुर में प्रयागराज के रहने वाले अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम , मो रजा उर्फ लल्ला गद्दी, जेल वार्डन मनोज कुमार गोंड, जेल के सिपाही शिव हरी अवस्थी, दयाराम उर्फ नन्हे, मो फरहद खां उर्फ गुड्डू, मोहम्मद सरफुद्दीन, फुरकान नवी खान, राशिद अली, मोहम्मद आरिफ और आतिन जफर के नाम का खुलासा हुआ था। काफी खोजबीन और दबिश के बाद एक लाख के इनामी सद्दाम को बरेली एसटीएफ ने दिल्ली से धर दबोचा था। सद्दाम इन दिनों बदायूं जेल में है।

Hindi News / UP News / माफिया अशरफ के साले सद्दाम की लग्जरी गाड़ी डीएम ने की कुर्क, जाने क्या होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो