scriptDeoria News : दस साल बाद CO जियाउल हक के पिता को मिला न्याय, बोले…बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी | Patrika News
देवरिया

Deoria News : दस साल बाद CO जियाउल हक के पिता को मिला न्याय, बोले…बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी

CO जियाउल हक हत्याकांड मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने 10 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सभी 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही जुर्माना भी लगाया है। आरोपियों पर 15 -15 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

देवरियाOct 09, 2024 / 10:20 pm

anoop shukla

देवरिया जिले के जुआफर टोला निवासी डीएसपी जियाउल हक की हत्या का मामले में दस साल बाद पीड़ित पक्ष को न्याय मिला। बता दें की 2 मार्च 2013 को प्रतापगढ़ में तैनाती के दौरान आक्रोशित भीड़ ने जियाउल हक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उस समय अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर भी हत्या का आरोप लगा था, लेकिन सीबीआई जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।

दस साल बाद CBI स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

सीबीआई को सौंपी गई इस हत्याकांड की जांच में सालों बाद न्याय का इंतजार खत्म हुआ। लखनऊ की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में 10 दोषियों फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिवराम पासी और जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

CO के पिता बोले…हमे न्याय मिला

डीएसपी जियाउल हक के पिता शमशुल हक ने अदालत के फैसले पर संतोष जताते हुए कहा, जैसे हमारे बेटे की मौत के बाद हमें असंतोष और दर्द था, वैसे ही अब दोषियों के परिजनों को भी होगा। 11 साल के लंबे इंतजार के बाद न्याय मिला है। एक बेटे की हत्या के बदले 10 लोगों को उम्रकैद हुई। हम फैसले से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

CBI रघुराज प्रताप सिंह को पहले ही दे दी थी क्लीन चिट

इस हत्याकांड में सबसे चर्चित नाम था रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का, जिन्हें शुरुआती जांच में आरोपी बनाया गया था। हालांकि, सीबीआई ने बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। इस फैसले के बाद देवरिया और प्रतापगढ़ में मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। लोग फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हक के परिजनों का कहना है कि आखिरकार उनके बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी, जबकि दोषियों के परिवारों में अब गहरा दर्द महसूस हो रहा है।

Hindi News / Deoria / Deoria News : दस साल बाद CO जियाउल हक के पिता को मिला न्याय, बोले…बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो