scriptदावत के बहाने बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत | Patrika News
देवरिया

दावत के बहाने बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत

देवरिया में मनबढ़ युवकों ने दावत के बहाने बुलाकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिए, गंभीर रूप से घायल होने के बाद सब फरार हो गए। गुरुवार को इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई

देवरियाDec 19, 2024 / 07:01 pm

anoop shukla

देवरिया के ग्राम करमाजितपुर के देवी टोला निवासी एक युवक को गांव के ही कुछ युवकों ने घर से थोड़ी दूर पर दावत के बहाने बुलाकर उसकी लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए, सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए उसे सीएचसी गौरी बाजार ले गए।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर SP रेलवे ने शुरू किया निरीक्षण अभियान, यात्रियों की सुरक्षा पर रहे विशेष ध्यान

इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। जहां वृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। मृतक की मां की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध हत्या एवं दलित एक्ट का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दावत के बहाने ले जाकर युवकों ने बुरी तरह पीटा

जिले के ग्राम करमाजितपुर के देवी टोला निवासी सिंटू कन्नौजिया पुत्र गिरिश कन्नौजिया को सोमवार की रात गांव एवं पड़ोस के ही कुछ युवक घर से कुछ दूरी पर दावत में ले गये। वहां पहुंचते ही सिंटू पर हमला कर दिए। लाठी डंडा व राड से मारा-पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए उसे गौरी बाजार सीएचसी लाए।जहां उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में एक दिन इलाज के बाद गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान वृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।

CO रुद्रपुर…हत्याकांड व दलित एक्ट के तहत केस दर्ज

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां शकुंतला देवी की तहरीर पर रामप्रवेश निषाद पुत्र केशव निषाद, गंगासागर निषाद पुत्र मदन निषाद, विक्रम निषाद पुत्र परमहंस निषाद निवासीगण ग्राम भटौली बुजुर्ग, मोनू निषाद पुत्र सरदार निषाद ग्राम छितहीं बाजार रामलक्षन रुद्रपुर,मिट्ठू निषाद पुत्र अमर निषाद ग्राम वीरवां थाना गौरी बाजार के विरुद्ध हत्याकांड व दलित एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Deoria / दावत के बहाने बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो