scriptकानपुर देहात: तीसरी अटेम्प्ट में जिला दिव्यांगजन अधिकारी बनी आईएएस, मिली 56वीं रैंकिंग | Divyaangjan Adhikari became IAS in third attempt, 56th ranking | Patrika News
यूपी न्यूज

कानपुर देहात: तीसरी अटेम्प्ट में जिला दिव्यांगजन अधिकारी बनी आईएएस, मिली 56वीं रैंकिंग

कानपुर देहात में तैनात जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब 2023 की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर सुरभि श्रीवास्तव आईएएस अधिकारी बन गई।

कानपुरApr 17, 2024 / 06:32 am

Narendra Awasthi

सिविल सर्विसेज परीक्षा में दिव्यांगजन अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 56वीं रैंकिंग के साथ आईएएस अधिकारी बन गई हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी की सफलता पर कार्यालय में जश्न का माहौल है। घर में भी खुशियों की मिठाई बांटी जा रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरभि श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। जिसका श्रेय माता-पिता को जाता है। ‌
यह भी पढ़ें

मां चंडिका देवी धाम: महर्षि वक्र ने मां दुर्गा के महत्व को बताया, दुर्गा सप्तशती के नाम से हुआ विख्यात

कानपुर नगर की रहने वाली सुरभि श्रीवास्तव को 2022 में पीसीएस में सफलता मिली थी। इसके बाद उन्हें कानपुर देहात में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बनाया गया था। 2023 में उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा दी थी। जो उनका तीसरा अटेम्प्ट था।

एचबीटीआई कानपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरभि श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर 2023 को उन्होंने कानपुर देहात में ज्वाइन किया था। 2023 में सिविल सर्विसेज परीक्षा दी थी। जिसमें उन्हें 56वीं रैंकिंग मिली है। अपनी शिक्षा के विषय में उन्होंने बताया कि एचबीटीआई कानपुर से उन्होंने 2019 में बीटेक कंप्यूटर साइंस से किया है। पहले अटेम्प्ट में ‘प्री’ से आगे नहीं बढ़ पाई।‌ दूसरे अटेम्प्ट में इन्टरव्यू में असफल रही। तीसरे अटेम्प्ट में उन्हें सफलता मिल गई।

Hindi News / UP News / कानपुर देहात: तीसरी अटेम्प्ट में जिला दिव्यांगजन अधिकारी बनी आईएएस, मिली 56वीं रैंकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो