सुरक्षा गार्डों ने महिला को बाहर निकाला
सोमवार दोपहर को मंदिर परिसर में वीआईपी दर्शन दीर्घा के समीप मथुरा के मानस नगर की महिला श्रद्धालु अंजना अग्रवाल पत्नी नरेश चंद्र अग्रवाल दर्शन कर रही थीं, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें घबराहट के साथ चक्कर आ गए। उनके साथ आए पुत्र मोहित ने उन्हें सुरक्षा गार्डों की सहायता से भीड़ से निकालते हुए मंदिर के गेट संख्या पांच पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास ले गए। यहां तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. धारा ने प्राथमिक उपचार किया।
बंगाल की महिला की हालत बिगड़ी
दूसरी तरफ परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु ललिता साह (58) पत्नी सूझी साह की मंदिर के गेट दो के समीप तबीयत बिगड़ गई। महिला को चक्कर आने लगे। तभी उनके पति एवं परिजन भीड़ के बीच से मंदिर में मौजूद चिकित्सकों की टीम के पास ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह सामान्य हो गई।