डेंगू के मामलों में तेजी, मलेरिया के मामलों में कमी
लखनऊ में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 39 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही इस सीजन का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। वहीं, मलेरिया के नए मामलों में कमी देखी गई, जहां सिर्फ 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शनिवार को 1160 घरों और उनके आसपास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया, जहां मच्छर जनित स्थितियां पाई गईं। 6 घरों में मच्छरों के प्रजनन की स्थिति मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं। नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने लार्वा-रोधी रसायनों का छिड़काव किया।
कहां-कहां मिले डेंगू और मलेरिया के मरीज
नए डेंगू मरीजों में अलीगंज से 6, चंद्र नगर, इंदिरा नगर और एन के रोड से 5-5, सरोजनी नगर से 4, सिल्वर जुबली, टूडियागंज और चिनहट से 3-3, रेड क्रॉस और ऐशबाग से 2-2, जबकि बीकेटी से 1 मरीज मिला। इसके अलावा, अलीगंज, बीकेटी और चंद्र नगर से एक-एक मलेरिया के मामले भी सामने आए हैं। जनवरी से अब तक लखनऊ में 429 डेंगू और 408 मलेरिया के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
पिछले 5 दिनों में 145 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो दर्जन मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित बच्चे और वयस्क इलाज करा रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ बुखार के मरीजों की है, जो 4 से 5 दिन के तेज बुखार और प्लेटलेट्स की कमी के चलते परेशान हैं। इस स्थिति के कारण ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी और नोटिस जारी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत विभिन्न इलाकों में मच्छर जनित स्थितियों की जांच के दौरान छह घरों में मच्छरों के प्रजनन स्थल पाए गए, जिन पर नोटिस जारी किए गए हैं। लार्वा रोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। हालांकि, डेंगू के बढ़ते मामलों ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है और शहरभर में जागरूकता अभियान तेज कर दिए गए हैं। ब्लड बैंकों में बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग
डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी हो रही है, जिससे ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। कई मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ रहा है, जहां उनका इलाज जारी है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में बुखार के साथ प्लेटलेट्स की गिरावट देखी जा रही है, जिससे उनकी स्थिति और नाजुक हो जाती है।
डेंगू से बचाव के उपाय
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए घर के आसपास साफ-सफाई रखें। पानी के कंटेनर को ढक कर रखें और कूलर, गमले आदि में जमा पानी को नियमित रूप से साफ करें। इसके अलावा, घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें। समय-समय पर फॉगिंग और लार्वा रोधी छिड़काव भी जारी है, ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।