scriptभाजपा पूर्व चेयरमैन और कैबिनेट मंत्री के करीबी नेताओं के गुटों में मारपीट, तीन पर एफआईआर दर्ज | Patrika News
यूपी न्यूज

भाजपा पूर्व चेयरमैन और कैबिनेट मंत्री के करीबी नेताओं के गुटों में मारपीट, तीन पर एफआईआर दर्ज

हरियाणा विधानसभा चुनाव की जीत का जश्न मनाने के दौरान भाजपा के पूर्व पालिका अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के करीबी पूर्व महामंत्री के गुटों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे चलने लगे।

बरेलीOct 09, 2024 / 03:28 pm

Avanish Pandey

प्रभाकर शर्मा,संजीव सक्सेना ( फोटो )

बरेली। हरियाणा विधानसभा चुनाव की जीत का जश्न मनाने के दौरान भाजपा के पूर्व पालिका अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के करीबी पूर्व महामंत्री के गुटों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे चलने लगे। इस मामले में भाजपा के पूर्व महामंत्री प्रभाकर शर्मा की शिकायत पर पूर्व पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना, योगेश सक्सेना, और उनके बेटे शशांक सक्सेना समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मंगलवार शाम को जश्न मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे भाजपा नेता

मंगलवार शाम भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य के आवास पर हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत और जम्मू-कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष और एक बड़े नेता के प्रतिनिधि के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे।
15 मिनट तक जमकर बवाल और हंगामा

झगड़ा करीब 15 मिनट तक चला, जिसके कारण घटनास्थल पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य ने बताया कि बाद में पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत किया और जश्न की आतिशबाजी और मिठाइयां बांटने का कार्यक्रम जारी रखा। इस दौरान रामवीर प्रजापति, सुनील श्रीवास्तव, रामदीन सागर, सूरज पाल मौर्य, और विशंभर दयाल भी मौजूद थे।प्रभाकर शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पूर्व जनप्रतिनिधि ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहले चौराहे पर और फिर उनके आवास पर आकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

Hindi News / UP News / भाजपा पूर्व चेयरमैन और कैबिनेट मंत्री के करीबी नेताओं के गुटों में मारपीट, तीन पर एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो