अखलाक हत्याकांड: 7 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, बीजेपी नेता संगीत सोम दोषी करार
संपति कुर्क करके परिवार के सभी लोगों को इच्छा मृत्यु दी जाएदीवार पर चिपकाएं गए पोस्टर में लिखा है कि अब हमको कानून पर भरोसा नहीं है। हमारी संपति को कुर्क किया जाये और हमारे परिवार के सभी सदस्यों को फांसी की सजा दी जाए। हम एससी एसटी एक्ट से तंग आ गए हैं। हमारे तीनों निर्दोष बच्चों को 2008 से लगातार जेल भेजा गया है । परिवार फर्जी मुकदमों से पूरी तरह टूट चुका है ।
वहीं आपको बता दें 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ में आगमन हैं। ठीक उससे एक दिन पहले ही पीड़ित परिवार के द्वारा इच्छामृत्यु की मांग की गई है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार के द्वारा मांग पूरी ना होने पर आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ महाराजगंज पहुंचे ,बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण
एससी एसटी एक्ट मुकदमों को लेकर गांव में बुलाई गई थी महापंचायतआपको बता दें कि एससी एसटी के मुकदमों को लेकर बीते दिनों गांव में एक महापंचायत बुलाई गई थी । जहां पर गांव के सभी जाट वर्ग के लोग इकट्ठा हुए थे । जैसे ही अलीगढ़ पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने इस महापंचायत करने वाले लोगों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को न्याय का आश्वासन दिला करके पंचायत को खत्म कराया ।