scriptमुख्यमंत्री जी हमें फांसी दो: हमारा दोष है कि हम जाट हैं,चिपकायें पोस्टर | Chief Minister Yogi Hang us Our fault we Jats paste poster | Patrika News
यूपी न्यूज

मुख्यमंत्री जी हमें फांसी दो: हमारा दोष है कि हम जाट हैं,चिपकायें पोस्टर

यूपी के अलीगढ़ जिले में एक जाट परिवार की बुजुर्ग महिला अपने तीन मासूम बच्चों के संग एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री जी मेरी पूरी संपत्ति ले लो और पूरे संग फांसी दे दो क्यों कि हम जाट हैं।

Oct 14, 2022 / 03:35 pm

Anand Shukla

old women with three children

बुजुर्ग महिला तीन मासूम बच्चों के साथ हाथ में लिए पोस्टर

यूपी के अलीगढ़ जिले के एक जाट परिवार एससी एसटी एक्ट में दर्ज फर्जी मुकदमों से तंग आ करके सीएम योगी से गुहार लगाई है। परिवार ने स्लोगन लिखकर एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री जी मुझे फांसी दो, हमारा गुनाह है कि हम जाट परिवार से हैं।
बुजुर्ग महिला समेत मासूम बच्चों में अपने घरों की दीवारों पर एससी एसटी एक्ट में दर्ज फर्जी मुकदमों से तंग आकर दीवारों पर पोस्टर को चिपका दिया है। इतना ही नहीं मासूम बच्चों सहित परिवार के सभी लोगों को मुख्यमंत्री के हाथों फांसी दिए जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें

अखलाक हत्याकांड: 7 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, बीजेपी नेता संगीत सोम दोषी करार

संपति कुर्क करके परिवार के सभी लोगों को इच्छा मृत्यु दी जाए
दीवार पर चिपकाएं गए पोस्टर में लिखा है कि अब हमको कानून पर भरोसा नहीं है। हमारी संपति को कुर्क किया जाये और हमारे परिवार के सभी सदस्यों को फांसी की सजा दी जाए। हम एससी एसटी एक्ट से तंग आ गए हैं। हमारे तीनों निर्दोष बच्चों को 2008 से लगातार जेल भेजा गया है । परिवार फर्जी मुकदमों से पूरी तरह टूट चुका है ।
15 अक्टूबर को सीएम योगी अलीगढ़ का दौरा करेंगे
वहीं आपको बता दें 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ में आगमन हैं। ठीक उससे एक दिन पहले ही पीड़ित परिवार के द्वारा इच्छामृत्यु की मांग की गई है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार के द्वारा मांग पूरी ना होने पर आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास इलाके के हस्तपुर गांव में एक चौधरी परिवार ने अपने ऊपर एससी एसटी के दर्ज मुकदमों से तंग आकर सीएम योगी से गुहार लगाई है। महिला अपने मासूम तीन बच्चों के संग पोस्टर को जारी किया है ।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ महाराजगंज पहुंचे ,बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

एससी एसटी एक्ट मुकदमों को लेकर गांव में बुलाई गई थी महापंचायत
आपको बता दें कि एससी एसटी के मुकदमों को लेकर बीते दिनों गांव में एक महापंचायत बुलाई गई थी । जहां पर गांव के सभी जाट वर्ग के लोग इकट्ठा हुए थे । जैसे ही अलीगढ़ पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने इस महापंचायत करने वाले लोगों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को न्याय का आश्वासन दिला करके पंचायत को खत्म कराया ।

Hindi News / UP News / मुख्यमंत्री जी हमें फांसी दो: हमारा दोष है कि हम जाट हैं,चिपकायें पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो