Shravasti Crime:
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना के गांव लखना के रहने वाले वीर बहादुर दुबे ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कराया कि उन्होंने भारत गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था। जिसका लाइसेंस दिलाने के नाम पर मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना के गांव हाजीपुर के रहने वाले राजकिशोर ने उसे फोन कर पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये लिए थे। वही इसी थाना के गिलौला कस्बा के रहने वाले शहरयार से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये लिए महजिदिया के रामकुमार से गैस एजेंसी के नाम पर 62 हजार अनिल कुमार से गैस एजेंसी के नाम पर 9 लाख 28 हजार लोगों को संदेह होने पर गिलौला पुलिस में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। रविवार को जालसाजी गिलौला आया था। सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस काम में उसके चालक गिलौला कस्बा निवासी नंदकुमार का भी सहयोग था। जो आरोपी के ऊंची पहुंच के बारे में लोगों को बताता था।
जालसाज ने ठगी के पैसे से खोल अपना प्रतिष्ठान
जालसाज ने ठगी के पैसे से आगरा में एक साड़ी का शोरूम खोला था। इसमें उसने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए। बाद में आगरा का शोरूम बंद हो गया। जबकि फिरोजाबाद में अभी चल रहा है। उन्होंने फिरोजाबाद में एक गेराज भी खोला था। इसके साथ ही एक पुरानी फॉर्च्यूनर गाड़ी 15 लाख रुपये में खरीदी थी। पुलिस ने बताया राजकिशोर के ट्रैवल एजेंसी चालक नंदकुमार को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकिशोर की ट्रैवल एजेंसी में उसके चालक गिलौला के रहने वाले नंदकुमार की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नंदकुमार ने ही जालसाज को यहां के लोगों से संपर्क कराया।