Shravasti Crime:
श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के गांव अमराहवा की रहने वाली संगीता सोनी 35 वर्ष पत्नी राजू सोनी का गांव के ही छांगुर पुत्र रामप्यारे से रुपये के लेनदेन को लेकर तीन-चार दिनों से विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर दो दिन पहले दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई थी। शनिवार को संगीता का पति राजू सुबह लक्ष्मनपुर मथुरा मार्ग स्थित गढ़ी चौराहा दुकान पर काम करने चला गया। इसी बीच राजू के घर पहुंचे छांगुर का पैसे को लेकर संगीता से विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि छांगुर ने कुल्हाड़ी से संगीता पर हमला कर दिया। इससे संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। उसने गांव के बाहर स्थित बाग में फंदे से लटक कर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भिनगा कोतवाली व लक्ष्मनपुर चौकी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणों के अनुसार किसी जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।
एसपी बोले- प्रारंभिक जांच में जमीन और पैसे की बात सामने आई है
श्रावस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि भिनगा थाना के अमराहवा गांव में एक 36 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई। मौके पर मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। महिला का पड़ोसी से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था। जिस पर आरोप है। वह छांगुर नाम का आदमी है। घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर उसका शव लटका पाया गया है। उसकी बॉडी उतरवायी जा रही है। दोनों शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि दोनों के बीच जमीन की वसीयतनामा और पैसे के लेनदेन का विवाद संज्ञान में आया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उससे अवगत कराया जाएगा।