scriptईंट पजाया पर पुतला फूंकने वाले 42 लोगों पर मुकदमा, सीसीटीवी से पहचान करने में जुटी पुलिस | Patrika News
यूपी न्यूज

ईंट पजाया पर पुतला फूंकने वाले 42 लोगों पर मुकदमा, सीसीटीवी से पहचान करने में जुटी पुलिस

ईंट पजाया चौराहे पर बिना अनुमति के पुतला जलाने और सड़क जाम करने के आरोप में थाना बारादरी में दो नामजद व्यक्तियों समेत 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बरेलीOct 09, 2024 / 11:07 am

Avanish Pandey

बरेली। ईंट पजाया चौराहे पर बिना अनुमति के पुतला जलाने और सड़क जाम करने के आरोप में थाना बारादरी में दो नामजद व्यक्तियों समेत 42 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पुलिस के पहुंचने पर किया दुर्व्यवहार, फिर खदेड़ा

सोमवार रात ईंट पजाया के निवासी समीर और फिरदौस ने लगभग 40 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर चौराहे पर एक पुतला जलाया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना बारादरी पहुंचाया।
युवकों को छुड़ाने के लिए बारादरी थाने पहुंच गई थी भीड़

रात के समय, इन युवकों को छुड़ाने के लिए समुदाय विशेष के लोग थाने के बाहर इकट्ठा होने लगे। इस पर एएसपी देवेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर अमित पांडेय अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और भीड़ से शांतिपूर्वक हटने की अपील की। जब लोग मानने से इनकार करने लगे और दुर्व्यवहार करने लगे, तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को खदेड़ दिया।
इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। सब-इंस्पेक्टर पंकज द्वारा समीर, फिरदौस और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Hindi News / UP News / ईंट पजाया पर पुतला फूंकने वाले 42 लोगों पर मुकदमा, सीसीटीवी से पहचान करने में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो