scriptबरेली। सूदखोरों की पिटाई से परेशान युवक ने रजिस्ट्री ऑफिस की छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर | Patrika News
यूपी न्यूज

बरेली। सूदखोरों की पिटाई से परेशान युवक ने रजिस्ट्री ऑफिस की छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर

सुभाषनगर इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय मोहित ने सूदखोरों के उत्पीड़न से तंग आकर रजिस्ट्री ऑफिस की छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल मोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बरेलीOct 04, 2024 / 11:29 am

Avanish Pandey

बरेली। सुभाषनगर इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय मोहित ने सूदखोरों के उत्पीड़न से तंग आकर रजिस्ट्री ऑफिस की छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल मोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना शुक्रवार को हुई जब मोहित अपने भाई काली चरण के साथ रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे थे।
10 फीसदी ब्याज पर लिए थे चार लाख

मोहित ने बताया कि वह रजिस्ट्री ऑफिस अपने भाई काली चरण के साथ एक एग्रीमेंट कराने के लिए आया था। काली चरण को पैसा और चेक देकर भेजने के बाद, मोहित पर सूदखोरों ने हमला कर दिया। आरोपियों में भरतौल गांव के निवासी मुलिंदर, लवली, जितेंद्र और सौरभ शामिल थे। मोहित ने छह महीने पहले 40,000 रुपये 10% ब्याज पर लिए थे, जिसका ब्याज वह समय पर चुका रहा था। लेकिन बाद में सूदखोरों ने अधिक पैसा वसूलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और धमकियां देने लगे।
हमले के बाद जान बचाने की कोशिश

मोहित ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर आरोपियों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिए मोहित रजिस्ट्री ऑफिस की छत पर भाग गया, लेकिन हमलावरों से बचने के लिए उसने छत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और मोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मोहित का आरोप है कि एक कातिब ने ही सूदखोरों को बुलाया था। उसके इशारे पर ही उसकी पिटाई की गई।

Hindi News / UP News / बरेली। सूदखोरों की पिटाई से परेशान युवक ने रजिस्ट्री ऑफिस की छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो