पुलिस मामले की जानकारी में लगी है, बड़ा खाकर सो गया परिवार
हालांकि मौत के पीछे फूड पॉइजनिंग के कारण है या फिर किसी अन्य कारण से परिवार के सदस्यों की मौत हुई है इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस भी गांव में और अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से पूछताछ करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।यह पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के टिकारपुर मसारी गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में टेढ़ई बिंद का परिवार रहता है। परिवार की महिलाओं द्वारा रविवार को उड़द की दाल भिगोई गई थी। उसी दाल से रविवार शाम को वड़ा बनाया गया। वड़ा को परिवार के सभी सदस्यों ने खाया और सोने चले गए।
परिवार के लोग उल्टी, दस्त से हुए परेशान
रात में सोने के बाद अचानक परिवार के सदस्यों को उल्टी और दस्त होने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि यह ऐसे ही हो रहा है। लेकिन जब परिवार के सभी लोग परेशान हो गए तो उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचाने के बाद 65 वर्षीय पतिया बिंद और उनकी 13 वर्षीय पोती सीता कुमारी की मौत हो गई।
दो लोगों की मौत के बाद पसरा मातम
दो लोगों की मौत हो जाने के बाद परिवार में मातम पसर गया वहीं 40 वर्षीय रमाशंकर, 70 वर्षीय टेढ़ई, 25 वर्षीय रानी देवी और 6 वर्षीय गीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां का इलाज शुरू हुआ। इलाज के बाद परिवार के लोग रात में घर लौट गए।घर लौट के बाद अचानक दोबारा परिवार के तीन लोगों की तबीयत खराब हो गई। उसके बाद फिर तीनों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज प्रारंभ हुआ। वहीं सोमवार सुबह में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।