scriptआईजीआरएस में बरेली रेंज पुलिस और जिले ने किया यूपी टॉप, जानें कैसे | Patrika News
यूपी न्यूज

आईजीआरएस में बरेली रेंज पुलिस और जिले ने किया यूपी टॉप, जानें कैसे

आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) के तहत आने वाली शिकायतों के निस्तारण में बरेली रेंज और जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुये प्रदेश पुलिस में पहली रैंक प्राप्त की है।

बरेलीOct 08, 2024 / 07:46 pm

Avanish Pandey

बरेली। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) के तहत आने वाली शिकायतों के निस्तारण में बरेली रेंज और जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुये प्रदेश पुलिस में पहली रैंक प्राप्त की है। खास बात यह है कि बरेली जिले के सभी 29 थानों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहली बार सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। आईजीआरएस मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। आईजी डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, ईमानदारी, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने में बरेली रेंज लगातार आईजीआरएस रैंकिंग में पहले स्थान पर बना हुआ है। बरेली जिले के अलावा शाहजहांपुर, बदायूं के 18 थानों और पीलीभीत के 14 थाने भी प्रथम आये हैं।
प्रशस्ति पत्र से होंगे सम्मानित

आईजी ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आईजीआरएस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बरेली रेंज कार्यालय में कार्यरत आईजीआरएस कर्मियों, जिनमें सब इंस्पेक्टर शालू रानी, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमरेन्द्र कुमार और आरक्षी सलिल सक्सेना शामिल हैं, को भी विशेष प्रशंसा मिलेगी। इसके अलावा, सभी जिलों और थानों के आईजीआरएस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
इन थानों ने प्राप्त की पहली रैंक

बरेली जिले के थाने:
अलीगंज, महिला थाना, सुभाषनगर, फतेहगंज पश्चिमी, किला, शेरगढ़, सीबीगंज, विशारतगंज, शाही, बारादरी, इज्जतनगर, देवरनिया, क्योलड़िया, भुता, हाफिजगंज, भोजीपुरा, बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज, आंवला, भमोरा, शीशगढ़, प्रेमनगर, कोतवाली, सिरौली, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर, कैंट और फतेहगंज पूर्वी।
शाहजहांपुर जिले के थाने:
महिला थाना, रामचन्द्र मिशन, खुटार, सिंधौली, कोतवाली, परौर, बण्डा, जलालाबाद, कलान, अल्लाहगंज, सेहरामऊ दक्षिणी, रोजा, मदनापुर, निगोही, मिर्जापुर, कांट, सदर बाजार, पुवायां, गढ़िया रंगीन, जैतीपुर, तिलहर, कटरा और खुदागंज।

बदायूं जिले के थाने:
महिला थाना, बिनावर, जरीफनगर, अलापुर, सहसवान, फैजगंज बेहटा, इस्लामनगर, वजीरगंज, मुजरिया, बिल्सी, उझानी, उसावां, कादरचौक, उघैती, उसहैत, मूसाझाग, हजरतपुर और कोतवाली।
पीलीभीत जिले के थाने:
महिला थाना, माधोटांडा, बरखेड़ा, करेली, कोतवाली, जहानाबाद, सेहरामऊ उत्तरी, दियूरिया कलां, घुंघचाई, पूरनपुर, गजरौला, बीसलपुर, सुनगढ़ी और बिलसंडा।

Hindi News / UP News / आईजीआरएस में बरेली रेंज पुलिस और जिले ने किया यूपी टॉप, जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो