अखिलेश ने सलीम शेरवानी का इस्तीफा किया नामंजूर, बोले- समाजवादी पार्टी को आपकी जरूरत
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद अपने मुस्लिम वोट बैंक को और मजबूत करने में जुट गई है। सूत्रों का दावा है कि इसी रणनीति के तहत सलीम शेरवानी को भी आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में उनके सम्मान का ध्यान रखा जाएगा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। अखिलेश ने कहा है कि वे पार्टी में काम करते रहें। सलीम शेरवानी ने इस्तीफा पार्टी में मुस्लिमों की अनदेखी होने का आरोप लगाते हुए दिया था। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव सलीम शेरवानी की मुसलमानों में पैठ को देखते हुए उन्हें जाने नहीं देना चाहते हैं।
टिकट बंटवारे को लेकर थे नाराज
फरवरी 2024 में सलीम शेरवानी ने राज्यसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज होकर राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए सलीम ने पार्टी में रहकर काम करने में असमर्थता जताई थी। अब 6 महीने बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सलीम का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है।
अखिलेश यादव ने सलीम शेरवानी को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि आपने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। हमने विचार किया है कि आप जैसे राजनीतिज्ञ और श्रेष्ठ व्यक्ति की सपा में जरूरत है। हम आपको सम्मान देते हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि आप पार्टी में रहकर पहले जैसा हमारा सहयोग करते रहें। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में टिकट न मिलने से सलीम शेरवानी नाराज थे। उन्हें लगा कि पार्टी में अब उनके लिए कुछ नहीं बचा है।
Hindi News / Lucknow / अखिलेश ने सलीम शेरवानी का इस्तीफा किया नामंजूर, बोले- समाजवादी पार्टी को आपकी जरूरत