मामला आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। थाना में तहरीर देकर युवक ने बताया कि बीते 7 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ मेला देखने गया था। गोद में डेढ़ वर्ष की पुत्री भी थी। आपको बता दें सावन के महीने में सुनासीर महादेव, मल्लावां, हरदोई में बड़ा मेला लगता है। जिसे देखने के लिए गए थे।
दरोगा ने अदालत में नहीं दाखिल की 72 केस डायरी, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच में खुलासा, मुकदमा दर्ज
पति ने बताया कि मेले में पत्नी ने ₹10 का झुनझुना खरीदा और मुझे देते हुए बोली तुम इसे बजाओ हम मंदिर में दर्शन करके आते हैं। लेकिन वह लौटकर नहीं आई। काफी देर मेले में तलाश किया। लेकिन जानकारी नहीं हुई। उसने गांव के ही एक लड़के पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहले से ही पत्नी का प्रेमी युवक के साथ भागने का प्रोग्राम बन गया था। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।