scriptशिवलिंग टूटने की घटनाओं से मचा हड़कंप, पुलिस ने विक्षिप्त को पकड़ा, हिंदू संगठन की सही खुलासा करने की मांग | Shivling breaking Incident, police arrested a mentally challenged person | Patrika News
उन्नाव

शिवलिंग टूटने की घटनाओं से मचा हड़कंप, पुलिस ने विक्षिप्त को पकड़ा, हिंदू संगठन की सही खुलासा करने की मांग

Shivling breaking Incident उन्नाव में आज शिवलिंग टूटने की घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त को गिरफ्तार किया है। जिसे स्वीकार किया कि उसने शिवलिंग को तोड़ा है। हिंदू संगठन ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की है और सही खुलासा करने की मांग की है।

उन्नावJan 08, 2025 / 05:18 pm

Narendra Awasthi

बिलेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग खंडित मिली
Shivling breaking Incident उन्नाव में तीन मंदिरों में शिवलिंग तोड़ने की घटना सामने आई है। इसके बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। बड़ी संख्या में भक्तगण महाभारत कालीन मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने की घटना से खबर सुनकर पहुंच गए। नर सेवा नारायण सेवा ने भी घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सही खुलासा करने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने पत्नी की बीमारी से परेशान होकर दो मंदिरों में शिवलिंग को खंडित किया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला पुरवा और बिहार थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली: 13 जिलों के अभ्यर्थियों को मौका, 10 से 19 जनवरी के बीच रैली

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरवा मौरावां मार्ग पर बिलेश्वर महादेव के मंदिर के शिवलिंग को तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी लोगों को उस समय हुई। जब भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे। जहां उन्हें शिवलिंग के टूटे हुए टुकड़े दिखाई पड़े। शिवलिंग टूटने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। पुरवा कोतवाली पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
खंडित शिवलिंग को देखते भक्तगण

सही खुलासा करने की मांग

नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने शिवलिंग खंडित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा की मंदिरों को तोड़ने की साजिश अराजक तत्व लगातार कर रहे हैं। संभल कानपुर आदि स्थानों पर मंदिरों की खोज हो रही है जिससे अराजक तत्व बौखला गए हैं। इन घटनाओं से आहत होकर मंदिर तोड़ने की घटनाएं हो रही है पुरवा, सिजनी सोहरामऊ और बेजुवामऊ में शिवलिंग तोड़ने की घटना हुई है। छेनी और हथौड़े से शिवलिंग को तोड़ा गया है। जांच करके सही गुनहगारों को जेल भेजा जाए। ये पुरवा नहीं पूरे देश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। घटना का सही खुलासा होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
ज्ञापन देते नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विवाद द्विवेदी

क्या कहते हैं एएसपी?

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने बिलेश्वर मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया। जांच में जानकारी हुई कि अवधेश कुर्मी पुत्र रज्जन लाल ने कुल्हाड़ी से शिवलिंग को खंडित किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पत्नी का इलाज कर रहा था। लेकिन वह ठीक नहीं हुई। जिससे गुस्से में आकर उसने शिवलिंग खंडित कर दी। एक और शिवलिंग खंडित करने की बात को स्वीकार कर रहा है‌। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
खंडित शिवलिंग

मंदिर का धार्मिक और पौराणिक महत्व

उन्नाव पुरवा मौरावां मार्ग पर स्थित बिलेश्वर मंदिर महाभारत कालीन है। मंदिर के पुजारी राकेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि जब भगवान श्री कृष्णा मकरध्वज की राजधानी जा रहे थे। तब यहां पर भोले बाबा की आराधना के लिए शिवलिंग की स्थापना की। ‌यहां पर शिवरात्रि और सावन के महीने में बड़ी संख्या में भक्तगण उमड़ते हैं। वैसे रोजाना यहां 400 से 500 आदमी जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए आते हैं।

Hindi News / Unnao / शिवलिंग टूटने की घटनाओं से मचा हड़कंप, पुलिस ने विक्षिप्त को पकड़ा, हिंदू संगठन की सही खुलासा करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो