Gonda News:
गोंडा जिले में डीआईजी के निर्देश पर पूरे जिले में सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति पुलिस जागरूक भी कर रही है। यातायात माह में अभियान चलाकर एसपी विनीत जायसवाल ने लोगों को हेलमेट भी वितरित किया। ईश्वर की शपथ दिलाई गई कि अब हम बिना हेलमेट के नहीं चलेंगे। इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। पुलिस अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। बात बीते शनिवार की है। देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमित पाठक सदर तहसील में समाधान दिवस में जनसुनवाई करने के बाद नगर क्षेत्र में भ्रमण कर शहर की व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान महाराजगंज चौकी प्रभारी दिनेश राय बिना हेलमेट लगाएं अपनी बाइक से पहुंच गए। जब डीआईजी की निगाह पड़ी तो वह नाराज हो गए। उन्होंने सीओ सिटी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीआईजी के आदेश पर सीओ ने सब इंस्पेक्टर की बाइक का रविवार को चालान कर दिया। उस दिन पूरे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर सैकड़ो वाहन का चालान किया गया।