scriptखुशखबरी: जिला उद्योग केंद्र से मिल रहा है ब्याज मुक्त लोन, शुरू करें अपना व्यवसाय, जानें नियम और शर्तें | Good news: Interest free loan available from District Industry Center, start your own business | Patrika News
उन्नाव

खुशखबरी: जिला उद्योग केंद्र से मिल रहा है ब्याज मुक्त लोन, शुरू करें अपना व्यवसाय, जानें नियम और शर्तें

उन्नाव में जिला उद्योग केंद्र से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यहां से ब्याज मुक्त लोन दिया जा रहा है।‌ लोन की अवधि, योग्यता, उम्र और अन्य शर्तों के विषय में जानकारी प्राप्त करें। ‌

उन्नावNov 15, 2024 / 06:36 am

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक युवक-युवती उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना में 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण 4 वर्ष के लिए दिया जाएगा। लोन लेने की तिथि से 6 माह की अधिस्थगन अवधि (मोराटोरियम पीरियड) दी जाएगी। परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी सब्सिडी देय है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। जिसका वेबसाइट http://www.http://diupmsme.upsdc.gov.in/ है। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है।

योजना के लिए पात्रता और शर्तें क्या?

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। जिसकी उम्र 24 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 से इण्टरमीडिएट है। सरकार की प्रशिक्षण योजनाओं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण, टूलकिट योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना, उत्तर प्रदेश कौशल उन्नयन, किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय, शैक्षणिक संस्थान से कौशल सम्बन्धी सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो। इच्छुक अभ्यर्थी पीएम स्वनिधि योजना, राज्य, केन्द्र सरकार से संचालित किसी अन्य योजना में ब्याज अथवा पूंजी उपादान का लाभ न लिया या हो।

Hindi News / Unnao / खुशखबरी: जिला उद्योग केंद्र से मिल रहा है ब्याज मुक्त लोन, शुरू करें अपना व्यवसाय, जानें नियम और शर्तें

ट्रेंडिंग वीडियो