घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित महिला हॉस्टल की तीसरी मंजिल की है। 23 वर्षीय मीनू धामा बीते बृहस्पतिवार को कमरे से बाहर नहीं निकली। जिस पर दूसरी मंजिल में रहने वाली महिला सिपाही देखने के लिए गई तो वहां फांसी पर लटकी मिली। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल साथी सिपाहियों को जानकारी दी।
एएसपी शशि शेखर सिंह और सीओ सिटी आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। शव को अपने नीचे उतरवाया गया। मीनू को कब्बा खेड़ा स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम से ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
मीनू 2019 बैच की सिपाही थी। जो इस समय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना के सीसीटीएनएस में तैनात थी। इसके पहले वह बीघापुर थाना में भी तैनात रह चुकी है।
जंगल बना चोरी के वाहनों के लिए सुरक्षित स्टोर, 7 बाइक व कार के साथ 6 गिरफ्तार
चर्चाओं का दौर जारी
महिला सिपाही की मौत पर चर्चाओं का दौर की जारी है। मीनू मोबाइल पर मां से बातचीत कर पूरी जानकारी दे दी थी। चर्चा है कि शरीर में खरोंच के निशान हैं। दूसरी मंजिल में रहने वाली महिला सिपाही के पास किसी का फोन आया। इसके बाद वह मौके पर पहुंची। चर्चाएं जांच का विषय है। राजस्थान पत्रिका इस तरह की किसी भी चर्चाओं की पुष्टि नहीं करता है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।