scriptट्रेन का सफाई कर्मचारी यात्रियों के मोबाइल और पर्स लेता था चुरा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार | Train cleaning staff steal passengers mobiles, purses, police arrested him | Patrika News
उन्नाव

ट्रेन का सफाई कर्मचारी यात्रियों के मोबाइल और पर्स लेता था चुरा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Train thief arrested उन्नाव जीआरपी ने ट्रेन में मोबाइल और पर्स चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। जीआरपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त ट्रेन में सफाई का काम करता है। ‌

उन्नावDec 15, 2024 / 05:58 pm

Narendra Awasthi

ट्रेन में सफाई कर्मचारी करता था मोबाइल की चोरी, गिरफ्तार
Train thief arrested उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रेन में सफाई करने वाले कर्मचारी को जीआरपी ने मोबाइल चोर के रूप में गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए चोर को अदालत के माध्यम से जिला कारागार भेजा है। जीआरपी ने बताया कि सफाई करने के बहाने पकड़ा गया चोर मोबाइल, पर्स चोरी कर लेता था। पकड़ा गया चोर बनारस का रहने वाला है। ‌ मामला उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का है।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए इन तीन ऐप डाउनलोड करें, वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पुलिस में चोर को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर व प्लेटफार्म नंबर पांच से गोविंद उर्फ़ गोविंदा पुत्र खजांति निवासी गणेशपुर बेनीपुर थाना मिर्जामुराद बनारस को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से सैमसंग का मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद के बाद पुलिस ने संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या कहती है जीआरपी उन्नाव?

थानाध्यक्ष जीआरपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त ट्रेन में सफाई का काम करता है। सफाई के दौरान वह यात्रियों के मोबाइल और पर्स को चोरी कर लेता था। पकड़े गए अभियुक्त को अदालत के माध्यम से जिला कारागार भेजा गया है। पकड़ने वाली टीम में उपनिदेशक अनिल यादव, हेड कांस्टेबल श्रीश पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Hindi News / Unnao / ट्रेन का सफाई कर्मचारी यात्रियों के मोबाइल और पर्स लेता था चुरा, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो