सांसद साक्षी महाराज ने बताया कि शनिवार शाम 4.40 बजे से लेकर 4.45 बजे तक धमकी देने वाली से बात हुई। फोन रिसीव करते ही उसने अपना नाम अली अजलौनी बताया और खुद को डी-कम्पनी से जुड़े होने की बात कही। फोन पर उसने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अपनी बयानबाजी बंद करो नहीं तो, तुम्हें और आश्रम को बम से उड़ा दूंगा।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर, अयोध्या जा रहे राम भक्तों के साथ मुस्लिमों ने किया यह पुलिस को दो तहरीर- उन्नाव से भाजपा सांसद ने अपने बयान में कहा कि मामला गंभीर है इसलिए डीएम और एसपी को इस बारे में अवगत कराया है। मोहान विधायक ब्रजेश रावत को तहरीर देकर रिपोर्ट लिखाने के लिए भी भेजा है। साक्षी महाराज ने इस मामले में कहा कि अयोध्या आंदोलन एक बार फिर से अपने चरम पर है, इसलिए आतंकवादी बौखलाए हुए हैं।
सांसद ने कहा कि मैं हिंदुत्व और अयोध्या मुद्दे को लेकर हमेशा अपनी बात बेबाकी से कहता हूं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर किसी अली का फोन आया लेकिन उन्होंने उठाया नहीं। सांसद ने कहा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि रविवार को अयोध्या में होने वाली धर्मसभा कुशलतापूर्वक संपन्न हो। वहीं एसपी हरीश कुमार ने इस बारे में कहा है कि मामला जानकारी में आया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।