scriptउन्नाव गैंगरेप केस में बहुत बड़ी कार्रवाई, बीजेपी विधायक पर कसा शिकंजा, भाई अतुल सिंह हुआ गिरफ्तार | BJP MLA Kuldeep Singh Sengar brother Atul SIngh arrested in Unnao case | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव गैंगरेप केस में बहुत बड़ी कार्रवाई, बीजेपी विधायक पर कसा शिकंजा, भाई अतुल सिंह हुआ गिरफ्तार

लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार किया…

उन्नावApr 10, 2018 / 10:00 am

नितिन श्रीवास्तव

BJP MLA Kuldeep Singh Sengar brother Atul SIngh arrested in Unnao case

उन्नाव गैंगरेप केस में बहुत बड़ी कार्रवाई, बीजेपी विधायक पर कसा शिकंजा, भाई अतुल सिंह हुआ गिरफ्तार

उन्नाव. आखिरकार पुलिस को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार करना ही पड़ा। लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने अतुल सिंह को गिरफ्तार किया। डीजीपी के आदेश से हुई गिरफ्तारी के लिए लखनऊ की ब्रांच क्राइम ब्रांच टीम ने अतुल सिंह को गिरफ्तार किया। इधर देर रात मृतक के भाई महेश सिंह के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चालू हुई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए महेश सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन में विधायक के नजदीकी बैठे हैं। जो भाई की मौत का कारण है।
देर रात तक चली पोस्टमार्टम की कार्रवाई

देर रात तक चली पोस्टमार्टम की कार्रवाई में पूरा प्रशासनिक अमला जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच लखनऊ भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन पत्रकारों से सभी अधिकारियों ने दूरी बनाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विषय में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई। परंतु मृतक के भाई ने बताया कि सुरेंद्र सिंह का चेहरा बिल्कुल नीला पड़ चुका था। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच प्रक्रिया लखनऊ ट्रांसफर कर दी गई है। अब इसकी विवेचना लखनऊ से ही होगी।
लखनऊ क्राइम ब्रांच कर रही है जांच

गौरतलब है उन्नाव के जिला कारागार में 151 में बंद किए गए सुरेंद्र सिंह 45 पुत्र मंगल सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सुरेंद्र सिंह उस पीड़ित लड़की का पिता है जिसने विधायक और उनके भाई व गुर्गों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
मामले में आया नया मोड़

लगभग एक साल से चल रहे मामले में उस समय नया मोड़ आया जब मुख्यमंत्री आवास पर पीड़ित परिवार आत्मदाह करने के लिए पहुंच गया और इधर दूसरे दिन पीड़िता के पिता सुरेंद्र सिंह की मौत हो जाती है। मीडिया में मामला आने के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। बीती रात पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सुरेंद्र सिंह के भाई महेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने बातचीत के दौरान आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही अतुल सिंह की गिरफ्तारी हो जाएगी। शासन ने विवेचना लखनऊ क्राइम ब्रांच को दे दी। देर रात लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम ने अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस विषय में जनपद का कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है विवेचना लखनऊ क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। जानकारी वहीं से मिलेगी।

Hindi News / Unnao / उन्नाव गैंगरेप केस में बहुत बड़ी कार्रवाई, बीजेपी विधायक पर कसा शिकंजा, भाई अतुल सिंह हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो