scriptसावन स्पेशल: पांडव पुत्र भीम ने की थी शिवलिंग की स्थापना, नाम पड़ा भीमेश्वर, औरंगजेब के कारण अब हुआ भवरेश्वर | Bhavreshwar Mahadev: on border of three districts, fulfills wishes of devotees | Patrika News
उन्नाव

सावन स्पेशल: पांडव पुत्र भीम ने की थी शिवलिंग की स्थापना, नाम पड़ा भीमेश्वर, औरंगजेब के कारण अब हुआ भवरेश्वर

उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली जिले की सीमा पर स्थित भवरेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं। मान्यता है कि द्वापर युग में पांडव पुत्र भीम ने मां कुंती के पूजा अर्चना के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी। जिसे भीमेश्वर नाम से जाना गया। लेकिन मुगल आक्रांता औरंगजेब के कारण शिवालय को भवरेश्वर नाम से जाना और पहचाना गया। जानते हैं भवरेश्वर के धार्मिक और पौराणिक महत्व के बारे में

उन्नावJul 04, 2023 / 06:23 pm

Narendra Awasthi

सावन स्पेशल: पांडव पुत्र भीम ने की थी शिवलिंग की स्थापना, नाम पड़ा भीमेश्वर, औरंगजेब के कारण अब हुआ भवरेश्वर

सावन स्पेशल: पांडव पुत्र भीम ने की थी शिवलिंग की स्थापना, नाम पड़ा भीमेश्वर, औरंगजेब के कारण अब हुआ भवरेश्वर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव लखनऊ और रायबरेली 3 जिलों की सीमा पर स्थित महादेव भवरेश्वर भक्तों की मनोकामना को पूरी करते हैं। सावन के महीने में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान भीम ने सई नदी के किनारे शिवलिंग की स्थापना की थी। जिन्हें भीमेश्वर नाम से जाना जाता था। मुगल अक्रांता औरंगजेब के कारण भीमेश्वर महादेव को भवरेश्वर महादेव के नाम से जान आ गया। सावन के पावन महीने में विशाल प्रांगण में रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन भी किया जाता है। दूरदराज से बड़ी संख्या में भक्तगण बाबा के दरबार में मत्था टेकते हैं।

हिलौली विकासखंड के बरेंदा गांव में स्थित भवरेश्वर महादेव की स्थापना द्वापर युग में हुई थी। जब पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान यहां पर अपना समय व्यतीत किया था। माता कुंती की पूजा अर्चना के लिए भीम ने शिवलिंग की स्थापना की। जिसे भीमेश्वर के नाम से प्रसिद्धि मिली।

औरंगजेब ने शिवलिंग निकलवाने का प्रयास किया

मान्यता है मुगल काल में औरंगजेब ने भीमेश्वर की महत्ता को सुना और अपने सैनिकों को आदेश दिया कि शिवलिंग को बाहर निकाला जाए। मुगल सैनिकों ने शिवलिंग को निकालने का काफी प्रयास किया बताते हैं। पहली बार में दूध निकला। लेकिन मुगल सैनिकों की समझ में कुछ नहीं आया।

दूसरी बार में खून निकला

मुगल सैनिकों ने दोबारा फिर प्रयास किया। जिस पर खून निकला। लेकिन भोले के संकेतों को मुगल सैनिक अनदेखा कर गए। तीसरी बार में बड़ी संख्या में भंवरे निकले। जिन्होंने मुगल सैनिकों पर हमला बोल दिया। या देख भयभीत मुगल सैनिक भाग निकले। इस घटना के बाद भीमेश्वर का नाम भवरेश्वर पड़ गया।

12 महीने लगा रहता है भक्तों का तांता

वैसे तो 12 महीने यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है। लेकिन सावन के महीने में लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में भक्तगण जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। विशाल प्रांगण में रुद्राभिषेक भी होता है। सई नदी के किनारे स्थित भवरेश्वर महादेव शिवालय की छटा निराली है।

यह भी पढ़ें: एटीएस ने आतंकियों को उठाया, प्रशासन को दिए गए मजदूरों की जानकारी में गोलमाल

उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ से सड़क मार्ग के माध्यम से भक्तगण भोले के दरबार में पहुंच सकते हैं। उन्नाव मुख्यालय से भवरेश्वर महादेव लगभग 60 किलोमीटर दूर है। उन्नाव से पुरवा, मौरावां, कालूखेड़ा या फिर भल्ला फार्म, कांथा, असोहा, कालूखेड़ा होते हुए बाबा के दरबार में पहुंचा जा सकता है। लखनऊ से मोहनलालगंज, निगोहा और रायबरेली से गंगागंज, हरचंदपुर, बछरावां होते हुए पहुंचा जा सकता है

Hindi News / Unnao / सावन स्पेशल: पांडव पुत्र भीम ने की थी शिवलिंग की स्थापना, नाम पड़ा भीमेश्वर, औरंगजेब के कारण अब हुआ भवरेश्वर

ट्रेंडिंग वीडियो