बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए सड़क पर जन सैलाब, केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
Bangla desi Hindu raksha Sangharsh samiti बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, नरसंहार, हृदयविदारक घटनाओं के खिलाफ हजारों की संख्या में हिंदू सड़क पर उतरे। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले विराट हिंदू समागम का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार से भी यह मांग की गई।
Bangla desi Hindu raksha Sangharsh samiti बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज हिंदू बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे। जिसमें संपूर्ण हिंदू समाज को एकजुट होकर धर्म की रक्षा का आह्वान किया गया। इसके साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अंतरराष्ट्रीय मंच और वैश्विक स्तर पर उठाने की मांग की सरकार से की गई। रामलीला मैदान से निकाली गई आक्रोश यात्रा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया। आज की रैली में बीजेपी के विधायक गण भी शामिल हुए। रैली में हिंदू युवा वाहिनी, हिंदू जागरण मंच, नर सेवा नारायण सेवा सहित अन्य संगठन भी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले विराट हिंदू समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विहीप के कार्याध्यक्ष रघुवंश मणि त्रिवेदी ने बताया कि सनातन धर्म वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांतों के साथ संपूर्ण मानवता के कल्याण की बात करता है। परंतु जिहादी हमारी सर्वे भवंतु सुखिना के सिद्धांत को हमारी कायरता समझ कर अत्याचार कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि देश धर्म की रक्षा के लिए हिंदू समाज एकजुट होकर प्रयास करें।
केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज़ उठाएं
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में हिंदू समाज ने एकमत होकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। ऐसे में सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर आवाज उठानी चाहिए। बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। हिंदू विरोधी सरकारों के चरित्र को अब उजागर करना चाहिए।
विमल द्विवेदी ने कहा हम शास्त्र के साथ शस्त्र भी चलाना जानते हैं
नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बताया कि हम राम और कृष्ण के वंशज है। हम शास्त्र (धर्म ग्रंथ) के साथ शस्त्र (हथियार) का संधान करना भी जानते हैं। वर्तमान समय में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध हिंदू ज्ञान मानस चुप नहीं बैठेगा। आज की एक जनाक्रोश रैली बता रही है कि हिंदुओं में कितना आक्रोश है। सरकार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को त्वरित उपाय करके रोके।
जिले के सभी विधायक मौजूद
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सह प्रचारक शिव शंकर, जिला कार्यवाह आशीष, सुरेश पांडे, अवनीश, सदर विधायक पंकज गुप्ता, भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला, सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, मोहान विधायक बृजेश रावत, पुरवा विधायक अनिल सिंह, महिला मोर्चा की साधना दीक्षित सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Hindi News / Unnao / बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए सड़क पर जन सैलाब, केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग