Anti corruption team arrested Crime Branch Inspector एंटी करप्शन टीम लखनऊ ने शिकायत मिलने पर आज बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने पूर्व नियोजित योजना के अनुसार पीड़ित को 50 हजार रुपए के साथ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर हीरा सिंह के पास भेजा। पुलिस क्लब के निकट पीड़ित को रिश्वत देने के लिए बुलाया गया था। यहीं पर रिश्वत देते समय एंटी करप्शन टीम लखनऊ ने क्राइम ब्रांच के निरीक्षक हीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई। हीरा सिंह को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
इंस्पेक्टर को किया गया निलंबित
इस संबंध में थाना दही में आईपीसी की धारा 420, 504, 447, 336 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली की शक्तियों का प्रयोग करते हुए हीरा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने विभागीय जांच भी बैठाई है।