सदर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित स्कूल का मामला घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले में स्थित प्राइवेट स्कूल सेंट पीटर से का मामला है। जहां पर आज मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। लगभग ढाई सौ बच्चों को टीका लगाया गया था। जिसमें कई बच्चों ने शिकायत की उन्हें चक्कर आ रहा है। एक के बाद एक कई लड़कों ने टीकाकरण के बाद सर चक्कर और उल्टी की शिकायत की तो विद्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सभी छात्रों को जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
सीएमओ ने बताया सभी बच्चे स्वस्थ इस संबंध में बातचीत करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लालता प्रसाद ने बताया कि आज 26 नवम्बर को एएनएम सरोज द्वारा सेन्ट पीटर्स स्कूल कृणानगर उन्नाव में एमआर अभियान का टीकाकरण किया जा रहा था। जिसमें विद्यालय का लक्ष्य 252 था। जिसके सापेक्ष 245 बच्चों को टीका लगाया जा चुका था। उसी समय एक बच्चे ने चक्कर आने की शिकायत की। जिसे देखने के बाद अन्य 11 बच्चों ने भी शिकायत प्रारम्भ कर दी। जिससे सभी 11 बच्चों को एम्बुलेन्स से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर सभी बच्चों का विस्तृत परीक्षण किया गया। किसी भी बच्चे में इन्जेकन के रिएक्शन का कोई भी चिन्ह नही मिला। इसके पचात् 6 बच्चे जिन्हें ज्यादा घबराहट एवं चक्कर की शिकायत थी। उन्हें भर्ती कर ड्रिप लगायी गयी। लगभग एक से डेढ़ घण्टे में सभी बच्चे सामान्य हो गये। तत्पचात् उन सभी बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में सभी बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं