scriptसीइओ ने कहा- गुणवत्तायुवक्त कराया जाए निर्माण कार्य, इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो | Patrika News
उमरिया

सीइओ ने कहा- गुणवत्तायुवक्त कराया जाए निर्माण कार्य, इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो

सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण

उमरियाJan 05, 2025 / 04:18 pm

Ayazuddin Siddiqui

सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटरशेड) 2.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाले कठई, नरवार-25, एवं उरदानी में किये जा रहे कार्यों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराए जाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतें। सीइओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत खाले कठई में निर्मित कस्टम हायरिंग सेन्टर, 18 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन तलाब का निरीक्षण किया एवं पूर्व से निर्मित अमृत सरोवर से हो रही खेती एवं अन्य लाभाथिर्यों से चर्चा की।
ग्राम पंचायत नरवार-25 में 17.25 लाख की लागत से बनाए जा रहे तालाब का स्थल निरीक्षण किया एवं भूमिपूजन में सम्मिलित हुए। ई-ग्राम पंचायत की निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्लान्टेशन के अंतर्गत रोपित पौधों का निरीक्षण किया गया जिसमें शत प्रतिशत पौधे जीवित पाए जाने के कारण इसे चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को मेन्यू के अनुसार नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान उन्होंने टेक होम राशन, धात्री महिलाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड पुरुषोत्तम प्रजापति, उपयंत्री- जीतेन्द्र मिश्रा, लोकपाल लोधी, आशीष डोंगरे, रितेश मुकाती, पंचम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / सीइओ ने कहा- गुणवत्तायुवक्त कराया जाए निर्माण कार्य, इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो

ट्रेंडिंग वीडियो