scriptविद्यार्थियों ने ली शपथ, खादी के कपड़े पहनकर उत्साह के साथ मनाएंगे आजादी का जश्न | Patrika News
उमरिया

विद्यार्थियों ने ली शपथ, खादी के कपड़े पहनकर उत्साह के साथ मनाएंगे आजादी का जश्न

पत्रिका एक दिन खादी के नाम अभियान से लगातार जुड़ रहे लोग

उमरियाAug 11, 2024 / 04:05 pm

Ayazuddin Siddiqui

पत्रिका एक दिन खादी के नाम अभियान से लगातार जुड़ रहे लोग

पत्रिका एक दिन खादी के नाम अभियान से लगातार जुड़ रहे लोग

पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे एक दिन खादी के नाम अभियान से जुड़ते हुए युवा टीम उमरिया ने आजादी का जश्न खादी के कपड़े पहनकर मनाने की शपथ ली है। साथ ही अन्य युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। नौरोजाबाद के शैक्षिण संस्थान में युवा टीम के सदस्य विद्यार्थियों ने खादी के कपड़े स्वतंत्रता दिवस पर पहनने तथा लोगों को इसके लिए जागरूक करने की शपथ ली।
प्राचार्य विजय महोबिया ने कहा कि पत्रिका द्वारा चलाया जा रहा अभियान प्रेरणादाई है। आजादी की लड़ाई में खादी के कपड़ों का उपयोग आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन के लिए किया गया था। युवाओं का कहना है कि महात्मा गांधी से लेकर देश के सभी महापुरुषों ने खादी से निर्मित वस्त्र पहन कर देश को स्वतंत्रता दिलाई। ऐसे में खादी का महत्व युवाओं को समझना होगा।
इनका कहना है
स्वदेशी कपड़े को पहनकर आजादी का एहसास करना हम सभी युवाओं के लिए जरूरी है। स्वदेश में निर्मित खादी के कपड़े दिखने में जहां शानदार होते हैं। वही इनका रखरखाव तथा उपयोग भी काफी आसान है। इस स्वतंत्रता दिवस पर स्वदेशी कपड़े का उपयोग कर आजादी का जश्न मनाएंगे।
  • हिमांशु तिवारी
खादी हमारे देश के स्वदेशी आंदोलन से जुड़ी है। सत्याग्रह के दौरान महात्मा गांधी ने विदेशी वस्तुओं का त्याग कर अपने हाथों से वस्त्र तैयार करने व उसे धारण करने का आह्वान किया था। स्वतंत्रता दिवस पर सभी खादी के वस्त्र पहनकर लोगों को भी इसका महत्व समझाएं।
  • विजय महोबिया
खादी का पहनावा देश का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित पहनावा है। लेकिन आज के युवा इसका प्रयोग ज्यादा नहीं कर रहे हैं हम सभी युवाओं को खादी का प्रयोग बढ़ाने तथा इसकी ब्रांडिंग के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा।
  • खुशी सेन
खादी आजादी के आंदोलन का स्वरूप लेकर आगे बढ़ी। स्वतंत्रता के बाद इसका और भी महत्व बढ़ गया इसे पहनने वालों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। अब आवश्यकता है कि सरकार इसे बढ़ावा देने विशेष प्रयास करें। युवा वर्ग सूती व देश में बने खादी वस्त्रों को अपनाए।
  • पवन सम्भर

Hindi News / Umaria / विद्यार्थियों ने ली शपथ, खादी के कपड़े पहनकर उत्साह के साथ मनाएंगे आजादी का जश्न

ट्रेंडिंग वीडियो