आपको बता दें कि, बीते काफी समय से प्रधानमंत्री आवास का काम अटकाए रखने के संबंध में शिकायतें सामने आ रही थीं। इसपर विभागीय कार्रवाई स्वरूप संबंधित सचिवों को कारण बताओ नाटिस भी जारी किया गया था। इसका संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर मध्य प्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन और अपील नियम के तहत सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी के अनुसार, पीएम आवास शासन की महात्वाकांक्षी योजना है। देश, प्रदेश के साथ साथ जिले के सभी जनपदों में पात्रता के हिसाब से हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये गए हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती में बड़ा फैसला : 33 फीसदी महिलाओं को मिलेगा रिजर्वेशन, जानिए आदेश
8 सचिवों पर गिरी गाज
यह भी पढ़ें- हज पर जाने के ख्वाहिशमंद ध्यान दें : अगले महीने से लिए जाएंगे आवेदन, इस बार खत्म होंगी कई बंदिशें
यह भी पढ़ें- प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत 3 पत्रकारों की सड़क हादसे में मौत, हादसे से 1 घंटे पहले लिखा था- ‘राम नाम सत्य है’
पीएम आवास योजना के तहत जिले में एक नहीं बल्कि अनेक जगहों पर काम ही शुरु नहीं किये गए हैं। इसके अलावा, यहां कई निर्माण बीते कई महीनों से अटके भी पड़े हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार सचिवों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. पीएम आवास में लापरवाही करने वाले जिन सचिवों को निलंबित किया गया है, उनमे दयाराम तिवारी पंचायत सचिव चितराव, नरेंद्र शुक्ला पंचायत सचिव असोढ़, धीरज मिश्रा पंचायत सचिव लखनौटी, श्रवण कुमार द्विवेदी पंचायत सचिव कुशमहा, रामशरण निगम पंचायत सचिव भमरहा, शेख नजीर पंचायत सचिव बड़छड़, हेतराम चतुर्वेदी पंचायत सचिव बल्हौड़ एवं संतोष चतुर्वेदी पंचायत सचिव अमरपुर सभी जनपद पंचायत मानपुर शामिल हैं।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो