scriptमुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: दीपोत्सव और रंगारंग कार्यक्रम के बीच शाम 6 बजे बहनों के खाते में आएंगे एक हजार रुपए | Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana: One thousand rupees will come in the | Patrika News
उमरिया

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: दीपोत्सव और रंगारंग कार्यक्रम के बीच शाम 6 बजे बहनों के खाते में आएंगे एक हजार रुपए

4.30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्बोधन का होगा लाइव प्रसारण

उमरियाJun 10, 2023 / 04:24 pm

ayazuddin siddiqui

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana: One thousand rupees will come in the account of sisters at 6 pm between Deepotsav and colorful program

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana: One thousand rupees will come in the account of sisters at 6 pm between Deepotsav and colorful program

उमरिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को शाम 6 बजे लाड़ली बहनोंं के खाते में एक हजार रुपए की राशि अंतरित करेंगे। यह अवसर लाड़ली बहनों के लिए ऐतिहासिक होगा। गांव-गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सायं 4.30 बजे से होगी। 6 बजे मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जूम कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल का चयन पूर्व से कर लिया जाए। यहां बैठक व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ ही मुख्यमंत्री के उद्बोधन के लाइव प्रसारण के लिए टीवी की व्यवस्था, नेटवर्क चेक करने की व्यवस्था भी की जाए। कार्यक्रम के अतिथियों को आमंत्रण, लाड़लियों बहनों को आमंत्रण तथा घर-घर कार्यक्रम की सूचना दी जाए। कलेक्टर ने निर्देष दिए कि संबंधित सीईओ जनपद पंचायत , मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सीडीपीओ कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कराकर स्वयं मानीटरिंग करें। सभी नोडल अधिकारियों को उनके दायित्वों के संबंध में तथा उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दे दी जाए।
स्थानीय लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
कलेक्टर ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक पल होगा। इस पल को यादगार बनाने के लिए सभी ग्रामों में रंगोली, दीपोत्सव, व्यंजन प्रतियोगिता, लोक कलाकारों द्वारा भजन संध्या, नृत्य, लोक गीत रामायण आदि की प्रस्तुतियां की जाएं। दीपोत्सव कार्यक्रम सामूहिक एवं लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के घर में भी मनाया जाए। हर कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग तथा फोटोग्राफी की जाए। जिले की तीनों जनपदों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बेस्ट तीन कार्यक्रमों तथा तीन-तीन वीडियों एवं फोटोग्राफ्स का चयन किया जाएगा । वीडियो बनाने वाले तथा फोटोग्राफर को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा, इसके लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति गठित की गई है।
नगर में वार्डवार होगा कार्यक्रम
नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके नगरीय निकायों में सभी वार्डों में कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संबंधित ग्रामों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा स्व सहायता समूह की महिलाएं घर घर पीला चावल देकर आमंत्रित करेंगी। कार्यक्रम स्थल में स्थानीय लोक कलाकारों, भजन मंडलियों, महिलाओ के दल लोक नृत्य, लोकगीत, भजन, रामायण गायन की प्रस्तुति देंगी, जिसकी व्यवस्था संबंधित पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक करेंगे।

Hindi News / Umaria / मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: दीपोत्सव और रंगारंग कार्यक्रम के बीच शाम 6 बजे बहनों के खाते में आएंगे एक हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो