यह पूरा मामला जोहिला पुल के पास पाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पर जबलपुर रेलवे एसपी की गाड़ी अनूपपुर की जा रही थी। इसी दौरान शहडोल से आ रही कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में रेलवे एसपी शिमाला प्रसाद बाल-बाल बच गए। दूसरी कार बीजेपी नेता की बताई जा रही है।
Hindi News / Umaria / कारों की भिड़ंत में बाल-बाल बचे एसपी, कई लोग हुए घायल