scriptMIRACLE : रामलला की आंखों से पट्टी हटाते ही टूट गया आईना, देखें वीडियो | Miracle video mirror broke on Laxminarayan Mandir Ram Lalla Pran Pratishtha | Patrika News
उमरिया

MIRACLE : रामलला की आंखों से पट्टी हटाते ही टूट गया आईना, देखें वीडियो

लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के दौरान दिखा चमत्कार।

उमरियाFeb 24, 2024 / 06:46 pm

Shailendra Sharma

Miracle video mirror broke

उमरिया के लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान के चमत्कार की चर्चाएं जोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर भी भगवान के चमत्कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल लक्ष्मीनारायण मंदिर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई है और जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम के नेत्रों से वस्त्र की पट्टी हटाई गई तो सामने लाया गया आईना टूट गया।
देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8t8o18

 


उमरिया में कलेक्ट्रेट कॉलोनी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। वैदिक अनुष्ठान के बाद गर्भग्रह में भगवान श्रीराम के साथ माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की स्थापित किया गया है। इसी दौरान जब प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्रीराम की मूर्ति की आंखों पर लगे गए वस्त्र को हटाकर सामने आईना लगाया गया तो आईना टूट गया। मंदिर में मौजूद भक्त ने भगवान के इस चमत्कार को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

नामी कंपनी के पोहे के पैकेट में निकले दो मरे हुए चूहे, देखें वीडियो




मंदिर के पंडित पुनीत तिवारी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बाद जो ऊर्जा प्रकट होती है। उसी ऊर्जा का आभास मंदिर में मौजूद भक्तगणों को कराने के लिए भगवान के विग्रह को आईना दिखाया जाता है और ऊर्जा के प्रभाव के कारण आईना टूट गया।
देखें वीडियो-

Hindi News / Umaria / MIRACLE : रामलला की आंखों से पट्टी हटाते ही टूट गया आईना, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो