उमरिया में कलेक्ट्रेट कॉलोनी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। वैदिक अनुष्ठान के बाद गर्भग्रह में भगवान श्रीराम के साथ माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की स्थापित किया गया है। इसी दौरान जब प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्रीराम की मूर्ति की आंखों पर लगे गए वस्त्र को हटाकर सामने आईना लगाया गया तो आईना टूट गया। मंदिर में मौजूद भक्त ने भगवान के इस चमत्कार को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
नामी कंपनी के पोहे के पैकेट में निकले दो मरे हुए चूहे, देखें वीडियो
मंदिर के पंडित पुनीत तिवारी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बाद जो ऊर्जा प्रकट होती है। उसी ऊर्जा का आभास मंदिर में मौजूद भक्तगणों को कराने के लिए भगवान के विग्रह को आईना दिखाया जाता है और ऊर्जा के प्रभाव के कारण आईना टूट गया।
देखें वीडियो-