घर में मिली थी महिला की खून से सनी लाश
उमरिया जिले की पाली थाना पुलिस को 23 सितंबर को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 1 के एक घर में महिला की हत्या कर दी गई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला की लाश घर में खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी महिला की शिनाख्त बिंदू पासी के तौर पर हुई थी। जिसके शरीर से गहने गायब थे। वारदात के वक्त महिला घर पर अकेली थी और पति बाहर गया हुआ था जिसके कारण शुरुआत में पुलिस को लगा कि ये मामला लूट और हत्या का हो सकता है। लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच की और जो खुलासा हुआ वो चौंका देने वाला खुलासा हुआ।
हे भगवान ! जिन जुड़वां बच्चों को 5 दिन से ढूंढ रही थी, उन्हें पहले ही मार चुकी थी मां
प्रेमिका से कराई पत्नी की हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका बिंदू के पति रामकृष्ण का बीते चार साल से एक वंदना नाम की महिला से अफेयर चल रहा है। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन रामकृष्ण के शादीशुदा होने के कारण वो शादी नहीं कर पा रहे थे। इस आधार पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद मृतका के पति रामकृष्ण से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। घटना वाले दिन उसने पत्नी को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी थीं जिससे वो बेहोश हो गई। प्लानिंग के तहत पत्नी को बेहोश करने के बाद पति घर से बाहर चला गया और फिर प्रेमिका घर पर पहुंची जिसने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर बार-बार वार कर उसकी हत्या कर दी। प्लानिंग के मुताबिक प्रेमिका मृतका बिंदू के शरीर से गहने भी उतारकर ले गई थी जिसके कारण ये मामला लूट और हत्या का लगे।