गणतंत्र दिवस की तैयारी पूर्ण, समारोह में जिला प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न
गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का मुख्य समारोह स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चैहान ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में संपन्न हुई। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड दल ने मार्च पास्ट से तिरंगे झंडे तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, परेड कमांडर अमित विश्वकर्मा, एसडीएम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, एसडीओपी उमरिया नागेंद्र सिंह चौहान, नगर निरीक्षक उमरिया बालेन्द्र शर्मा, सुशील मिश्रा, प्रदीप सिंह गहलोत सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
अमर शहीद स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
उमरिया ञ्च पत्रिका. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का मुख्य समारोह स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9.10 बजे मुख्य अतिथि व्दारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.35 बजे हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट, 9.55 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम , 10.25 बजे झांकियों का प्रदर्शन तथा 11.45 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
Hindi News / Umaria / गणतंत्र दिवस की तैयारी पूर्ण, समारोह में जिला प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण