सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में चार सचिवों ने बरती लापरवाही, सीइओ ने किया निलंबित
सीइओ ने जनपद पंचायत मानपुर में की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा
सीइओ ने जनपद पंचायत मानपुर में की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने जनपद पंचायत मानपुर में 16 अक्टूबर को सी.एम. हेल्पलाइन के शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने, शिकायत का निराकरण नहीं करने, अन्य योजनाओं में रूचि नहीं लेने पर प्रेमदास सिंह, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत असोढ जनपद पंचायत मानपुर को निलंबित कर दिया है। इसी तरह बंशीलाल बैगा पंचायत सचिव ग्राम पंचायत माला जनपद पंचायत मानपुर को सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण नहीं करने व स्पष्ट जवाब नहीं देने के कारण निलंबित किया गया है। इसके अलावा राघवेन्द्र द्विवेदी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कोटरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
पीयूष कुमार सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कठार व शिवबचन कुशवाहा ब्लाक समन्वयक, एसबीएम जनपद पंचायत मानपुर का 15 दिवस का वेतन रोकने के निर्देश जारी किये गये हैं। इसी तरह जनपद पंचायत करकेली कैम्प 17 अक्टूबर को सी.एम. हेल्पलाइन शिकायत की समीक्षा की गई। राजेन्द्र सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत चरगवां, जनपद पंचायत करकेली और नत्थू सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत तामन्नारा जनपद पंचायत करकेली को निलंबित कर दिया है। शोभनाथ साकेत पंचायत समन्वयक अधिकारी, जनपद पंचायत करकेली के खिलाफ 7 दिवस का वेतन कटौती किये जाने के निर्देश जारी किये गये। मुन्नीलाल कोल, खण्ड पंचायत अधिकारी, जनपद पंचायत करकेली को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश जारी किए गए हंै।
Hindi News / Umaria / सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में चार सचिवों ने बरती लापरवाही, सीइओ ने किया निलंबित