scriptशत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन ने अमरपुर से बड़छड़ तक निकाली बाइक रैली | District administration took out bike rally from Amarpur to Badchhar f | Patrika News
उमरिया

शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन ने अमरपुर से बड़छड़ तक निकाली बाइक रैली

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने हरी झण्डी दिखाकर किया बाइक रैली को रवाना

उमरियाNov 03, 2023 / 04:18 pm

ayazuddin siddiqui

District administration took out bike rally from Amarpur to Badchhar for 100 percent voting.

District administration took out bike rally from Amarpur to Badchhar for 100 percent voting.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा पलायन करने वाले श्रमिकों को मतदान के लिये वापस बुलाने जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये स्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मानपुर जनपद पंचायत के दूरस्थ ग्राम अमरपुर के स्कूल प्रांगण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया यह बाइक रैली ग्राम अमरपुर तथा ग्राम बड़छड़ का भ्रमण करने के पश्चाात पुन: उसी स्थन पर एकत्र हुई।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र में सरकारों का चयन मतदाता के माध्यम से होता है। देश के विकास में हर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करके अपनी अहम भूमिका निर्वहन करता है। विगत चुनावों में अमरपुर स्थित मतदान केंद्र का मतदान प्रतिशत जिले के मतदान प्रतिशत से कम रहा है। जिसका कारण जानने तथा उन कारणो का निदान करने के लिए यहां मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ एवं ग्राम स्तरीय जागरूकता टीम घर घर संपर्क कर गांव के ऐसे मतदाता जो गांव से बाहर हैं उनकी सूची तैयार करें। 17 नवंबर को होने वाले मतदान मे शामिल होने के लिये प्रेरित करें।

 

दिलाई मतदान की शपथ

 

सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि निवार्चन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं, धात्री मतदाताओं को सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि हर मतदाता अपने मत का उपयोग करें। जिले में 10 ऐसे मतदान केंद्र हंै जहां 90 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ है। वहां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान दिवस 17 नवंबर को मतदान करने की शपथ दिलाई।

Hindi News/ Umaria / शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन ने अमरपुर से बड़छड़ तक निकाली बाइक रैली

ट्रेंडिंग वीडियो