scriptमुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 21 मवेशी | Patrika News
उमरिया

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 21 मवेशी

पुलिस ने की पशु क्रूरता अधिनियम के तहत की कार्रवाई

उमरियाSep 13, 2024 / 02:31 pm

Ayazuddin Siddiqui

पुलिस ने की पशु क्रूरता अधिनियम के तहत की कार्रवाई

पुलिस ने की पशु क्रूरता अधिनियम के तहत की कार्रवाई

पुलिस ने पशु तस्करों पर कार्रवाई की है। थाना कोतवाली पुलिस को 11 सितंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल-सफेद रंग का ट्रक नंबर यूपी 71 टी 9528 नौरोजाबाद की ओर से आ रहा है जिसमें 21 नग पशु क्रूरता पूर्वक भरे हुये है।
पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक को पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे के पास रोका। चालक ने अपना नाम पता मो. गुलफाम पिता मो. लाला निवासी बरीपुर जिला कौशम्बी उ.प्र. बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर 19 नग पड़ा, 2 नग पडिया सहित कुल 21 मवेशी क्रूरता पूर्व भरे पाये जाने पर चालक से उक्त संबंध में दस्तावेज मांगे गये। कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर आरोपी के कब्जे से संबंधित ट्रक एवं 21 नग पशु कुल मसरूका 10 लाख रुपए जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्रवाई की गई है। सभी पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा, बृजकिशोर गर्ग, सउनि विनोद प्रजापति, उमेश सिंह व प्र.आर. राजकुमार की भूमिका रही।

Hindi News / Umaria / मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 21 मवेशी

ट्रेंडिंग वीडियो